advertisement
देश की कुल आबादी में से सिर्फ 2 करोड़ लोगों ने एसेसमेंट ईयर 2015-16 में इनकम टैक्स दिया है. ये संख्या कुल आबादी का महज 1.7 पर्सेंट है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आंकड़ों से ये जानकारी मिली है. डिपार्टमेंट के मुताबिक, एसेसमेंट ईयर 2015-16 (फाइनेंशियल ईयर 2014-15 की इनकम पर) में इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या बढ़कर 4.07 करोड़ हो गई है. इससे पहले के साल में ये संख्या 3.65 करोड़ थी.
ये भी पढ़ें- सालभर में करोड़पति बनने का अचूक नुस्खा
असलियत ये है कि टैक्स का भुगतान सिर्फ 2.06 करोड़ लोगों ने ही किया. दूसरों ने अपनी इनकम टैक्स निर्धारण सीमा से कम होने का हवाला दिया.
पिछले हफ्ते जारी आंकड़े के मुताबिक, 120 करोड़ आबादी में से 3 फीसदी के कुछ अधिक लोगों ने ही रिटर्न फाइल किए. इसमें से 2.01 करोड़ ने जीरो इनकम टैक्स का पेमेंट किया वहीं 9,690 ने एक करोड़ रुपये से अधिक टैक्स का भुगतान किया.
केवल एक शख्स ने 100 करोड़ रुपये से अधिक (238 करोड रुपये) टैक्स का भुगतान किया. कुल 2.80 करोड़ टैक्स देने वालों में से 19,9931 करोड़ रुपये उन लोगों से मिले जिन्होंने 5.5 लाख रुपये से लेकर 9.5 लाख रुपये के बीच टैक्स का भुगतान किया.
(इनपुट: भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)