advertisement
देश के कुछ राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. कोरोना पर काबू पाने के लिए महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, एमपी, कर्नाटक, राजस्थान और सिक्किम समेत कुछ राज्यों में नागरिकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
इन राज्यों में सख्ती बरते हुए राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू, ऑफिस, मॉल, सिनेमाघरों, विभिन्न आयोजनों में भीड़ कम करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना से बचाव के लिए नई गाइडलाइंस
महाराष्ट्र
इस बीच राज्य में 31 मार्च तक कोरोना के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. इसके तहत 31 मार्च तक थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाए जाएंगे साथ ही प्राइवेट ऑफिसों में भी कर्मचारियों की क्षमता 50 फीसदी ही रखनी होगी.
सभी ड्रामा हॉल, ऑडिटोरियम को धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी.
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को अगले आदेश तक लॉकडाउन लगाने का आदेश जारी किया है. इन 3 शहरों में शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. जरूरी सेवाओं को छोड़कर, स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
राजस्थान
कोविड-19 से जुड़ी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गई है.
पंजाब
पंजाब के 9 जिलों में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू घोषित किया गया है. राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है. अमृतसर में भी रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
गुजरात
गुजरात में, अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने वीकेंड पर सभी मॉल्स और मल्टीप्लेक्स को बंद करने का फैसला किया है. वहीं कोरोना के केसों में बढ़ोतरी होने के बाद शहर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. सूरत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 324 केस आए हैं, जिसके बाद नाइट कर्फ्यू के समय को बढ़ाकर रात 9 से सुबह 6 बजे तक कर दिया है.
ओडिशा
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ओडिशा में डोलायात्रा में जनता को शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. इस धार्मिक आयोजन से जुड़े सभी रीति-रिवाज मंदिर में संपन्न होंगे. हालांकि सरकार ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को अनुमति दे सकते हैं.
कर्नाटक
राज्य में कोविड केसों की संख्या में वृद्धि होने के बाद बेंगलुरु में स्विमिंग पूल, जिम, सामुदायिक भवन और खुले पार्क को बंद किया जा सकता है. इस बारे में बेंगलुरु महानगर पालिका के अधिकारी ने कहा है कि वे जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेंगे.
सिक्किम
सिक्किम सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रात 10 बजे तक बंद करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा राज्य सरकार ने इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर रात 10.30 बजे से सुबह 6 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)