Home News India IND vs NZ: सूर्या का धमाल, हुड्डा का कमाल- 10 दिलचस्प तस्वीरों में भारत की जीत
IND vs NZ: सूर्या का धमाल, हुड्डा का कमाल- 10 दिलचस्प तस्वीरों में भारत की जीत
टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
IND vs NZ: सूर्या का धमाल, हुड्डा का कमाल- 10 दिलचस्प तस्वीरों में भारत की जीत
Photo-BCCI
✕
advertisement
टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया. इस तरह से भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा. पहला मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था. देखिए मुकाबले की 10 बेहतरीन तस्वीरें
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है. भारत ने दूसरे मैच में मेजबान न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया.
BCCI
इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव 51 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए। उनके शतक के चलते भारत ने छह विकेट खोकर 191 रन बनाए
BCCI
दीपक हुड्डा भले ही टी20 वर्ल्ड कप में टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौका मिला. वे बल्ले से कमाल नहीं कर सके थे. उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला था. रविवार को इस ऑफ स्पिनर ने 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए. यह उनका ओवरऑल टी20 करियर का बेस्ट प्रदर्शन है
BCCI
मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए और 2 विकेट झटके
BCCI
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शतक लगाने के बाद खुशी मनाते भारत के सलामी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
BCCI
केन विलियमसन ने सुर्यकुमार को मैच के बाद दुनिया का सबसे अच्छा खिलाड़ी बताया.
BCCI
भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का अंतिम मुकाबला 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाएगा.
BCCI
मुकाबले से टॉस के दौरान हाथ मिलाते भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन
BCCI
न्यूजीलैंड के लिए तेज गेंदबाज टिम साउदी ने हैट्रिक ली. उन्होंने भारतीय पारी के 20वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा