advertisement
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि अगर हम साल 2013 की रफ्तार से चलते तो कई काम पूरा करने में दशकों लग जाते, लेकिन चार साल में बहुत कुछ बदला और देश आज बदलाव महसूस कर रहा है. पीएम मोदी देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे.
मोदी ने कहा, ‘‘चार साल में देश बदलाव महसूस कर रहा है. आकाश वही है पृथ्वी वही है, लोग, दफ्तर सब कुछ पहले जैसा है लेकिन अब देश बदल रहा है.''
उन्होंने कहा कि देश की अपेक्षाएं और आवश्यकताएं बहुत हैं, उन्हें पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को निरंतर प्रयास करना है. मोदी ने कहा कि उनका मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास' है और इसमें कोई ‘तेरा..मेरा नहीं और कोई भाई भतीजावाद' नहीं होगा. हर भारतीय का कौशल विकास हो, हर भारतीय को आवास मिले, हर भारतीय को सुरक्षा मिले, इस मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी ऊर्जा और परिश्रम की पराकाष्ठा के साथ देश नयी ऊंचाईयां हासिल कर रहा है. मोदी ने कहा, ‘‘ हम कड़े फैसले लेने की सामर्थ्य रखते हैं क्योंकि हमारे लिये देश हित सर्वोपरि है, दलहित हमारे लिये मायने नहीं रखता है.''
पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हाउसिंग फॉर ऑल, पावर फॉर ऑल, सैनिटेशन, वाटर, कुकिंग, इंश्योरेंस और कनेक्टविटी का सपना पूरा करना है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि हम अटल बिहारी वाजपेयी की नीति पर आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत को ही आगे बढ़ाना चाहता हैं. कश्मीर में हम गोली-गाली से आगे नहीं बढ़ना चाहते, बल्कि गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं.
मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालाधन रखने वालों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों और कालाधन रखने वालों को माफ नहीं किया जाएगा, उन्होंने देश को बर्बाद करने का काम किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सत्ता के दलालों की बात नहीं बल्कि गरीबों की आवाज सुनी जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन तलाक की कुरीतियों ने हमारे देश की मुस्लिम बहनों को काफी परेशान किया है. उन्होंने कहा कि हमने इस सत्र में तीन तलाक को लेकर संसद में बिल लाने का काम किया लेकिन कुछ लोग अभी इसे पास नहीं होने दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज देश में नक्सलियों की मुश्किल बढ़ी है, जो नक्सली पहले 125 जिलों में फैले हुए थे, अब वह काफी कम रह गए हैं.
पीएम मोदी ने कहाः
मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है
मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए
मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सकें
पीएम मोदी ने बहादुर बेटियों को दी खुशखबरी
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने बहादुर बेटियों को खुशखबरी दी. उन्होंने कहा, ‘मैं महिला अधिकारियों के शॉर्ट कमीशन सर्विस के माध्यम से चयन की आज लाल किले से घोषणा करता हूं.’
शॉर्ट सर्विस कमिशन में अब महिलाओं को स्थाई रूप से एंट्री मिलेगी. पहले ये लाभ सिर्फ पुरुषों को ही मिलता था.
पीएम मोदी ने कहा, ‘ईमानदार करदाता को मैं कहना चाहता हूं कि जब आप परिवार के साथ खाना खाते हैं तो समझिए उसी समय 3 गरीब परिवार भी खाना खा रहे हैं. इसका पुण्य आपको मिलता है. जो ईमानदार व्यक्ति कर देता है उसी से ये योजनाएं चलती हैं. इनसे जो पुण्य मिलता है वो आपको मिल रहा है.’
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए योजनाएं तो बहुत बनती हैं लेकिन बिचौलिए उसमें से खा जाते हैं, जिससे गरीब तक लाभ नहीं पहुंचता था. उन्होंने कहा, ‘गरीब तक योजनाओं का लाभ न पहुंचे तो सरकारें आंखें मूंद कर नहीं बैठ सकतीं और मैं तो कतई नहीं बैठ सकता. लोगों के मन में भरोसा पैदा करना बड़ा दायित्व है.’
पीएम ने कहा कि बिचौलियों के सफाई अभियान में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनके फर्जी नामों से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा था. सरकार ने इसे रोका है. इस तरह करीब 90 हजार करोड़ रुपये हमने बचाकर देश की तिजोरी में पहुंचाए हैं.
मोदी ने कहा, ‘ये गरीब की गरिमा के लिए काम करने वाला देश है. ये बिचौलिए क्या करते थे. गेहूं 24-25 का है तो सरकार 2 रुपये में पहुंचाती है. 30-32 के चावल को 3 रुपये में राशनकार्ड धारक तक पहुंचाती है. ये बिचौलिए फर्जी नामों से कारोबार चलाकर अनाज लूट कर माल कमाते थे. जब गरीब राशन की दुकान पर जाता था तो उसे सामान नहीं मिलता था. हमने इसे रोका. अब देश के कोटि-कोटि गरीबों को 2 रुपये, 3 रुपये में खाना मिल रहा है.’
पीएम मोदी ने कहा कि जब उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, तो लोगों ने उसका मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के कारण ही करीब 3 लाख बच्चों की जान बची है.
पीएम ने कहा कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू करने का फैसला किया है. पीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि 25 सितंबर से देशभर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू हो जाएगी. इस योजना से 10 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. योजना के तहत हर परिवार को 5 लाख सालाना का बीमा मिलेगा.
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘आज मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर मुझे देश को एक और खुशखबरी देने का अवसर मिला है. साल 2022, यानि आजादी के 75वें साल में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है.’
मोदी ने कहा कि 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे, तब या उससे पहले देश का कोई भी बेटा या बेटी अतंरिक्ष में हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा. चाहे चांद हो या मंगल अब हम मानवसहित गगनयान लेकर जाएंगे. ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा.
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने वाले लोग हैं.’
पीएम मोदी ने कहा कि हम कड़े फैसले लेने का सामर्थ्य रखते हैं क्योंकि देशहित हमारे लिए सर्वोपरि है, दलहित हमारे लिये मायने नहीं रखता है. उन्होंने कहा कि जब हौसले बुलंद होते हैं, देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून भी लागू होता है.
पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले दुनिया की गणमान्य संस्थाएं और अर्थशास्त्री कभी हमारे देश के लिए क्या कहा करते थे, वो भी एक जमाना था कि जब कहा जाता था कि हिंदुस्तान की इकॉनोमी बड़ी रिस्क से भरी है और आज वही लोग हमारे रिफॉर्म की तारीफ कर रहे हैं.
मोदी ने कहा कि पिछले चार सालों में देश ने बदलाव महसूस किया है. उन्होंने कहा कि आज देश में शौचालय बनाने, गांव में बिजली पहुंचाने, गरीबों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने, ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की रफ्तार सबसे तेज हुई है.
उन्होंने कहा कि अगर देश साल 2013 की रफ्तार से चलता तो ऐसा करने में दशकों लग जाते. पीएम ने कहा कि देश, व्यवस्था, अधिकारी, लोग सब वही हैं लेकिन आज देश बदलाव महसूस कर रहा है. आज देश में दोगुनी रफ्तार से हाइवे बन रहे हैं वहीं चोगुनी रफ्तार से गांव में घर बना रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में लोगों ने सिर्फ नई सरकार नहीं बनाई है, बल्कि उन्होंने देश को बनाने का काम किया है.
पीएम ने कहा कि आज देश में 125 करोड़ हिंदुस्तानी नया देश बनाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि हमें ये देखना होगा कि हम कहां से चले थे और कहां पर पहुंचे, ये हमें देखना होगा. मोदी ने कहा अगर हम 2013 को इसका आधार मानें और अगर 2014 के बाद से देश की रफ्तार देखें तो आपको हैरानी होगी.
पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वक्त में भारत दुनिया को नया रास्ता दिखाएगा. उन्होंने कहा कि हम सामर्थ्यवान हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की साख और धमक हो.
पीएम मोदी ने तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की एक कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने लिखा था कि भारत न सिर्फ एक महान राष्ट्र के रूप में उभरेगा बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा देगा.
पीएम मोदी ने कहा, “उन्होंने कहा था- भारत पूरी दुनिया को हर तरह के बंधनों से मुक्ति पाने का रास्ता दिखाएगा.”
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि देश को आजादी ऐसे ही नहीं मिली. इसके लिए बापू के नेतृत्व में अनेक क्रांतिकारियों, नौजवानों ने अपनी जवानी जेल में काटी.
पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल जलियांवाला बाग कांड को 100 साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय इस बात का गर्व कर रहा है आज हम दुनिया की छठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
मोदी ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपनी जान दी है, मैं उन सभी को नमन करता हूं. पीएम ने इस दौरान देश के सभी जवानों को सलाम किया और देश की सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में कई जगह अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन कई जगह बाढ़ के हालात हैं. जहां पर भी मुसीबत है वहां सरकार सहायता कर रही है.
पीएम ने अपने भाषण में सदन के मॉनसून सत्र का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'ससंद का यह सत्र सामाजिक न्याय को सर्मपित रहा.'
मोदी ने कहा कि अभी-अभी संसद के दोनों सदनों के सत्र खत्म हुए हैं, हमारी कोशिश है कि सदन से हमने देश में सामाजिक व्यवस्था के न्याय को आगे बढ़ाने का काम किया है. ओबीसी आयोग को हमने संवैधानिक दर्जा देकर उन्हें बराबरी का हक दिया है.
पधानमंत्री मोदी ने पांचवी बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊंचाईयों को छू रहा है. आज का सूर्योदय नए उत्साह को लेकर कर आया है. हमारे देश में 12 साल में एक बार नीलकुरिंज का पुष्प उगता है, इस साल ये पुष्प तिरंगे के अशोक चक्र की तरह खिल रहा है.
PM ने कहा कि आज देश के कई राज्यों की बेटियों ने सात समंदर को पार किया और सभी को तिरंगे से रंग दिया. उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का पर्व उस समय मना रहे हैं, जब आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभाकमनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं! जय हिंद!'' मोदी आज ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)