Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चार साल में बहुत कुछ बदला, देश वो बदलाव महसूस कर रहा हैः पीएम मोदी

चार साल में बहुत कुछ बदला, देश वो बदलाव महसूस कर रहा हैः पीएम मोदी

जश्न-ए-आजादी से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
i
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(फोटोः PIB)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा कि अगर हम साल 2013 की रफ्तार से चलते तो कई काम पूरा करने में दशकों लग जाते, लेकिन चार साल में बहुत कुछ बदला और देश आज बदलाव महसूस कर रहा है. पीएम मोदी देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे.

मोदी ने कहा, ‘‘चार साल में देश बदलाव महसूस कर रहा है. आकाश वही है पृथ्वी वही है, लोग, दफ्तर सब कुछ पहले जैसा है लेकिन अब देश बदल रहा है.''

उन्होंने कहा कि देश की अपेक्षाएं और आवश्यकताएं बहुत हैं, उन्हें पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को निरंतर प्रयास करना है. मोदी ने कहा कि उनका मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास' है और इसमें कोई ‘तेरा..मेरा नहीं और कोई भाई भतीजावाद' नहीं होगा. हर भारतीय का कौशल विकास हो, हर भारतीय को आवास मिले, हर भारतीय को सुरक्षा मिले, इस मंत्र को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को उम्मीद भरी नज़रों से देख रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि नयी ऊर्जा और परिश्रम की पराकाष्ठा के साथ देश नयी ऊंचाईयां हासिल कर रहा है. मोदी ने कहा, ‘‘ हम कड़े फैसले लेने की सामर्थ्य रखते हैं क्योंकि हमारे लिये देश हित सर्वोपरि है, दलहित हमारे लिये मायने नहीं रखता है.''

पीएम मोदी ने बताया सरकार का लक्ष्य

पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हाउसिंग फॉर ऑल, पावर फॉर ऑल, सैनिटेशन, वाटर, कुकिंग, इंश्योरेंस और कनेक्टविटी का सपना पूरा करना है.

गले लगाकर ही किया जा सकता है जम्मू- कश्मीर की हर समस्या का समाधान

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा कि हम अटल बिहारी वाजपेयी की नीति पर आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत को ही आगे बढ़ाना चाहता हैं. कश्मीर में हम गोली-गाली से आगे नहीं बढ़ना चाहते, बल्कि गले लगाकर आगे बढ़ना चाहते हैं.

मोदी ने कहा कि हमारी सरकार जम्मू-कश्मीर के सभी क्षेत्रों और सभी वर्गों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

भ्रष्टाचारियों और कालाधन रखने वालों को माफ नहीं किया जाएगाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालाधन रखने वालों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों और कालाधन रखने वालों को माफ नहीं किया जाएगा, उन्होंने देश को बर्बाद करने का काम किया है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में सत्ता के दलालों की बात नहीं बल्कि गरीबों की आवाज सुनी जाती है.

तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन तलाक की कुरीतियों ने हमारे देश की मुस्लिम बहनों को काफी परेशान किया है. उन्होंने कहा कि हमने इस सत्र में तीन तलाक को लेकर संसद में बिल लाने का काम किया लेकिन कुछ लोग अभी इसे पास नहीं होने दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आज देश में नक्सलियों की मुश्किल बढ़ी है, जो नक्सली पहले 125 जिलों में फैले हुए थे, अब वह काफी कम रह गए हैं.

लाल किले से पीएम मोदी ने किया देश को संबोधित(फोटोः Quint Hindi)

पीएम मोदी ने कहाः

मैं बेसब्र हूं, क्योंकि जो देश हमसे आगे निकल चुके हैं, हमें उनसे भी आगे जाना है

मैं बेचैन हूं, हमारे बच्चों के विकास में बाधा बने कुपोषण से देश को मुक्त कराने के लिए

मैं व्याकुल हूं, देश के हर गरीब तक समुचित हेल्थ कवर पहुंचाने के लिए, ताकि वो बीमारी से लड़ सकें

पीएम मोदी ने बहादुर बेटियों को दी खुशखबरी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने बहादुर बेटियों को खुशखबरी दी. उन्होंने कहा, ‘मैं महिला अधिकारियों के शॉर्ट कमीशन सर्विस के माध्यम से चयन की आज लाल किले से घोषणा करता हूं.’

शॉर्ट सर्विस कमिशन में अब महिलाओं को स्थाई रूप से एंट्री मिलेगी. पहले ये लाभ सिर्फ पुरुषों को ही मिलता था.

देश में बढ़ी करदाताओं की संख्याः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘ईमानदार करदाता को मैं कहना चाहता हूं कि जब आप परिवार के साथ खाना खाते हैं तो समझिए उसी समय 3 गरीब परिवार भी खाना खा रहे हैं. इसका पुण्य आपको मिलता है. जो ईमानदार व्यक्ति कर देता है उसी से ये योजनाएं चलती हैं. इनसे जो पुण्य मिलता है वो आपको मिल रहा है.’

  • देश में टैक्स न भरने की हवा बनाई जा रही है.
  • जब ईमानदार करदाता को पता चलता है कि उसके कर से गरीब का पेट भर रहा है तो इससे ज्यादा पुण्य का काम क्या हो सकता है.
  • देश ईमानदारी का उत्सव लेकर चल रहा है.
  • साल 2013 तक डायरेक्ट टैक्स देने वालों की संख्या 4 करोड़ से भी कम थी
  • आज डायरेक्ट टैक्स देने वालों की संख्या है पौने सात करोड़ तक पहुंच गई है
  • ये ईमानदारी का जीता जागता उदाहरण है.

लोगों के मन में भरोसा पैदा करना बड़ा दायित्वः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए योजनाएं तो बहुत बनती हैं लेकिन बिचौलिए उसमें से खा जाते हैं, जिससे गरीब तक लाभ नहीं पहुंचता था. उन्होंने कहा, ‘गरीब तक योजनाओं का लाभ न पहुंचे तो सरकारें आंखें मूंद कर नहीं बैठ सकतीं और मैं तो कतई नहीं बैठ सकता. लोगों के मन में भरोसा पैदा करना बड़ा दायित्व है.’

पीएम ने कहा कि बिचौलियों के सफाई अभियान में लगे हैं. उन्होंने कहा कि 6 करोड़ लोग ऐसे थे, जिनके फर्जी नामों से सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा था. सरकार ने इसे रोका है. इस तरह करीब 90 हजार करोड़ रुपये हमने बचाकर देश की तिजोरी में पहुंचाए हैं.

मोदी ने कहा, ‘ये गरीब की गरिमा के लिए काम करने वाला देश है. ये बिचौलिए क्या करते थे. गेहूं 24-25 का है तो सरकार 2 रुपये में पहुंचाती है. 30-32 के चावल को 3 रुपये में राशनकार्ड धारक तक पहुंचाती है. ये बिचौलिए फर्जी नामों से कारोबार चलाकर अनाज लूट कर माल कमाते थे. जब गरीब राशन की दुकान पर जाता था तो उसे सामान नहीं मिलता था. हमने इसे रोका. अब देश के कोटि-कोटि गरीबों को 2 रुपये, 3 रुपये में खाना मिल रहा है.’

PM Modi Independence Day Speech | 25 सितंबर से देश में लॉन्च होगी प्रधानमंत्री आरोग्य योजना

पीएम मोदी ने कहा कि जब उन्होंने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी, तो लोगों ने उसका मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के कारण ही करीब 3 लाख बच्चों की जान बची है.

पीएम ने कहा कि भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू करने का फैसला किया है. पीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि 25 सितंबर से देशभर में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू हो जाएगी. इस योजना से 10 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा. योजना के तहत हर परिवार को 5 लाख सालाना का बीमा मिलेगा.

PM Modi Independence Day Speech | 2022 से पहले अंतरिक्ष में पहुंचेगा भारतीयः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, ‘आज मेरा सौभाग्य है कि इस पावन अवसर पर मुझे देश को एक और खुशखबरी देने का अवसर मिला है. साल 2022, यानि आजादी के 75वें साल में और संभव हुआ तो उससे पहले ही, भारत अंतरिक्ष में तिरंगा लेकर जा रहा है.’

मोदी ने कहा कि 2022 में जब आजादी के 75 साल होंगे, तब या उससे पहले देश का कोई भी बेटा या बेटी अतंरिक्ष में हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा. चाहे चांद हो या मंगल अब हम मानवसहित गगनयान लेकर जाएंगे. ये पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने वाले लोग हैं.’

लालकिले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • आज हम दिव्यांग भाइयों-बहनों के लिए कॉमन साइन डिक्शनरी पर काम कर रहे हैं.
  • आज सेना में इतना दम है कि वह सर्जिकल स्ट्राइक करती है.
  • उन्होंने कहा कि हमें बड़े लक्ष्यों को लेकर आगे चलना होगा.
  • किसानों को मिलने वाली एमएसपी बढ़ गई.
  • जीएसटी लागू किया गया, शुरू में थोड़ी कठिनाइयां आने के बाद भी छोटे व्यापारियों ने इसे स्वीकार किया.
  • हमारी सरकार ने बेनामी संपत्ति कानून और OROP जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए.
  • आज पुरानी दुनिया भारत को उम्मीद की नजरों से देख रही है.
  • आज ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश की अच्छी रैंकिंग है.
  • आज हर कोई भारत की रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म नीति की तारीफ कर रहा है.
  • आज दुनिया कह रही है कि सोया हुआ हाथी अब जग चुका है और दौड़ने के लिए तैयार है.

PM Modi Independence Day Speech | हमारे लिए देशहित सर्वोपरि हैः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हम कड़े फैसले लेने का सामर्थ्य रखते हैं क्योंकि देशहित हमारे लिए सर्वोपरि है, दलहित हमारे लिये मायने नहीं रखता है. उन्होंने कहा कि जब हौसले बुलंद होते हैं, देश के लिए कुछ करने का इरादा होता है तो बेनामी संपत्ति का कानून भी लागू होता है.

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले दुनिया की गणमान्य संस्थाएं और अर्थशास्त्री कभी हमारे देश के लिए क्या कहा करते थे, वो भी एक जमाना था कि जब कहा जाता था कि हिंदुस्तान की इकॉनोमी बड़ी रिस्क से भरी है और आज वही लोग हमारे रिफॉर्म की तारीफ कर रहे हैं.

PM Modi Independence Day Speech | चार साल में देश ने बदलाव महसूस किया हैः पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि पिछले चार सालों में देश ने बदलाव महसूस किया है. उन्होंने कहा कि आज देश में शौचालय बनाने, गांव में बिजली पहुंचाने, गरीबों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने, ऑप्टिकल फाइबर बिछाने की रफ्तार सबसे तेज हुई है.

उन्होंने कहा कि अगर देश साल 2013 की रफ्तार से चलता तो ऐसा करने में दशकों लग जाते. पीएम ने कहा कि देश, व्यवस्था, अधिकारी, लोग सब वही हैं लेकिन आज देश बदलाव महसूस कर रहा है. आज देश में दोगुनी रफ्तार से हाइवे बन रहे हैं वहीं चोगुनी रफ्तार से गांव में घर बना रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2014 में लोगों ने सरकार नहीं बनाई, देश बनाया हैः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2014 में लोगों ने सिर्फ नई सरकार नहीं बनाई है, बल्कि उन्होंने देश को बनाने का काम किया है.

पीएम ने कहा कि आज देश में 125 करोड़ हिंदुस्तानी नया देश बनाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि हमें ये देखना होगा कि हम कहां से चले थे और कहां पर पहुंचे, ये हमें देखना होगा. मोदी ने कहा अगर हम 2013 को इसका आधार मानें और अगर 2014 के बाद से देश की रफ्तार देखें तो आपको हैरानी होगी.

दुनिया में देश की धमक हो, हम ऐसा हिंदुस्तान बनाना चाहते हैंः PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले वक्त में भारत दुनिया को नया रास्ता दिखाएगा. उन्होंने कहा कि हम सामर्थ्यवान हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की साख और धमक हो.

पीएम मोदी ने तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की एक कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने लिखा था कि भारत न सिर्फ एक महान राष्ट्र के रूप में उभरेगा बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा देगा.

पीएम मोदी ने कहा, “उन्होंने कहा था- भारत पूरी दुनिया को हर तरह के बंधनों से मुक्ति पाने का रास्ता दिखाएगा.”

PM Modi Independence Day Speech | पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा कि देश को आजादी ऐसे ही नहीं मिली. इसके लिए बापू के नेतृत्व में अनेक क्रांतिकारियों, नौजवानों ने अपनी जवानी जेल में काटी.

पीएम मोदी ने कहा कि अगले साल जलियांवाला बाग कांड को 100 साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में हम उन सभी शहीदों को नमन करते हैं.

PM Modi Independence Day Speech | भारत विश्व की छठी अर्थव्यवस्था बनाः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय इस बात का गर्व कर रहा है आज हम दुनिया की छठीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

मोदी ने कहा कि देश की आजादी के लिए कई महापुरुषों ने अपनी जान दी है, मैं उन सभी को नमन करता हूं. पीएम ने इस दौरान देश के सभी जवानों को सलाम किया और देश की सेवा के लिए उनका धन्यवाद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में कई जगह अच्छी बारिश हो रही है, लेकिन कई जगह बाढ़ के हालात हैं. जहां पर भी मुसीबत है वहां सरकार सहायता कर रही है.

PM Modi Independence Day Speech | पीएम ने अपने भाषण में किया सदन के मॉनसून सत्र का जिक्र

पीएम ने अपने भाषण में सदन के मॉनसून सत्र का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'ससंद का यह सत्र सामाजिक न्याय को सर्मपित रहा.'

मोदी ने कहा कि अभी-अभी संसद के दोनों सदनों के सत्र खत्म हुए हैं, हमारी कोशिश है कि सदन से हमने देश में सामाजिक व्यवस्था के न्याय को आगे बढ़ाने का काम किया है. ओबीसी आयोग को हमने संवैधानिक दर्जा देकर उन्हें बराबरी का हक दिया है.

Independence Day | लाल किले से देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

पधानमंत्री मोदी ने पांचवी बार लाल किले पर तिरंगा फहराया. लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश आज नई ऊंचाईयों को छू रहा है. आज का सूर्योदय नए उत्साह को लेकर कर आया है. हमारे देश में 12 साल में एक बार नीलकुरिंज का पुष्प उगता है, इस साल ये पुष्प तिरंगे के अशोक चक्र की तरह खिल रहा है.

PM ने कहा कि आज देश के कई राज्यों की बेटियों ने सात समंदर को पार किया और सभी को तिरंगे से रंग दिया. उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का पर्व उस समय मना रहे हैं, जब आदिवासी बच्चों ने एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया है.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से 5वीं बार फहराया तिरंगा
  • लाल क‍िले पर तोपों की सलामी और राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण
  • पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, देवगौड़ा और एल.के. आडवाणी सहित कई नेता पहुंचे लाल किला
  • लाल किले से आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना और रोजगार पर बोल सकते हैं पीएम

Independence Day | लाल किले पर जश्न-ए-आजादी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मौजूद

PM Modi Independence Day Speech | जश्न-ए-आजादी Live

Independence Day | थोड़ी ही देर में लाल किले से देशवासियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

Independence Day | पीएम मोदी ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Independence Day | लाल किले पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी मौजूद

लाल किले से देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभाकमनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं! जय हिंद!'' मोदी आज ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Aug 2018,07:11 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT