Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Independence Day 2023: भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को लड़ना है-PM मोदी

Independence Day 2023: भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को लड़ना है-PM मोदी

Independence Day 2023: 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, सभी LIVE अपडेट्स यहां पढ़िए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Independence Day 2023: PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, राष्ट्र के नाम संबोधन</p></div>
i

Independence Day 2023: PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा, राष्ट्र के नाम संबोधन

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

India Independence Day 2023 Live: प्रधानमंत्री मोदी लाल किले से हुए रवाना

India Independence Day 2023 Live: लाल किले से देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन खत्म

India Independence Day 2023 Live: हमें पल-पल देश के लिए जीना है- पीएम मोदी

India Independence Day 2023 Live: अगले 25 साल में हमें एकता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

India Independence Day 2023 Live: 2047 में दुनिया में भारत का झंडा विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए- पीएम मोदी

लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा, सपने अनेक है. संकल्प साथ है. नीतियां स्पष्ट हैं. लेकिन कुछ सच्चाइयों को हमें स्वीकार करना होगा. मैं आज लाल किले से आपका आर्शीवाद मांगने आया हूं. आज कुछ चीजों को हमें गंभीरता से लेना होगा. 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न बनाएगा, उस समय दुनिया में भारत का तिरंगा झंडा विकसित भारत का तिरंगा झंडा होना चाहिए.

India Independence Day 2023 Live: पीएम मोदी ने 3 बुराइयों के खिलाफ लड़ने की अपील की

प्रधानमंत्री मोदी लाल किले की प्राचीर से देशवासियों से 3 बुराइयों भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण के खिलाफ लड़ने की अपील की. उन्होंने कहा कि ये ऐसी चीजें हैं, जो हमारे देश के लोगों की आकांक्षाओं पर सवालिया निशान खड़े करती हैं. 

पीएम मोदी ने कहा, भ्रष्टाचार और परिवारवाद ने देश को जकड़कर रखा है. इससे देश का दुर्भाग्य हुआ है. आज देश में ऐसी विकृति आई है. परिवारवादी पार्टियां का जीवन मंत्र ही यही है कि उनका राजनीतिक दल परिवार का, परिवार के द्वारा और परिवार के लिए है. ये सामर्थ्य को स्वीकार नहीं करते हैं. 

India Independence Day 2023 Live: मेरा सपना देश में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मेरा सपना देश में दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का है. इसलिए हम नई योजना के बारे में सोच रहे हैं. एग्रीकल्चर फील्ड में टेक्नोलॉजी लाएंगे. ड्रोन की सर्विस उपलब्ध कराने के लिए हम इन्हें ट्रेनिंग देंगे. देश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है. देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है.

इसके साथ ही पीएम ने कहा, वाइब्रेंट बॉर्डर गांव को देश का आखिरी गांव कहा जाता था. हमने वह मानसिकता बदल दी. वह देश का आखिरी गांव नहीं हैं. आप सीमा पर जो देख सकते हैं वह मेरे देश का पहला गांव है. मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि इन सीमावर्ती गांवों के 600 प्रधान हैं. वे यहां लाल किले पर इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने आए हैं.

India Independence Day 2023 Live: महिला नेतृत्व वाले विकास से देश आगे बढ़ेगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि एक चीज जो देश को आगे ले जाएगी वह है महिला नेतृत्व वाला विकास. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि नागरिक उड्डयन में सबसे ज्यादा पायलट भारत में हैं. चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं.

India Independence Day 2023 Live: भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाएगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाएगा.

India Independence Day 2023 Live: महंगाई कम करने के लिए प्रयास जारी रहेंगे- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, जब इनकम टैक्स में छूट बढ़ती है, तो सबसे ज्यादा लाभ सैलरी क्लास को होता है. मेरे परिवारजनों विश्व कोरोना के बाद उभर नहीं पाया है. युद्ध ने नई मुसीबत पैदा की है. दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है. हम भी दुनिया से सामान लाते हैं, हमारा दुर्भाग्य है कि महंगाई इंपोर्ट करनी पड़ती है. भारत ने महंगाई पर नियंत्रित रखने के लिए कई प्रयास किए हैं. हमें सफलता भी मिली है. दुनिया से अच्छी स्थिति हमारे लिए है, यह सोचकर हम बैठ नहीं सकते. हमारा लक्ष्य देश को महंगाई से छुटकारा दिलाना है. इसके लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे. 

India Independence Day 2023 Live: भारत की विविधता को दुनिया अचंभे से देख रही है- पीएम मोदी

PM मोदी ने कहा, आज G20 होस्ट करने का भारत को अवसर मिला है. पिछले एक साल से देश के हर कोने में जिस प्रकार से G20 के अनेक आयोजन व कार्यक्रम हुए हैं, उसने देश के सामान्य मानवी के सामर्थ्य से दुनिया को ​परिचित करवा दिया है. भारत की विविधता को दुनिया अचंभे से देख रही है, जिस कारण भारत का आकर्षण बढ़ा है.

India Independence Day 2023 Live: हमारे आज के फैसले स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं पिछले 1000 वर्षों की बात इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मैं देख रहा हूं कि देश के सामने एक बार फिर अवसर है. अभी हम जिस युग में जी रहे हैं इस युग में हम जो करेंगे, जो कदम उठाएंगे और एक के बाद एक जो निर्णय लेंगे, वह स्वर्णिम इतिहास को जन्म देगा.

India Independence Day 2023 Live: सरकार अगले महीने विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब हम सत्ता में आए तो वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में हम 10वें स्थान पर थे. आज 140 करोड़ भारतीयों के प्रयास से हम वैश्विक आर्थिक व्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. यह ऐसे ही नहीं हुआ जब भ्रष्टाचार के राक्षस ने देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया था तब हमने इसे रोका और एक मजबूत अर्थव्यवस्था बनाई.

India Independence Day 2023 Live: देश आज मेरी माताओं-बहनों के सामर्थ्य से आगे बढ़ा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मैं माताओं-बहनों, बेटियों से कहना चाहता हूं कि देश आज मेरी माताओं-बहनों के सामर्थ्य से आगे बढ़ा है.आज देश प्रगति की राह पर चल पड़ा है तो मेरे किसान भाई-बहनों का पुरुषार्थ है, यह आप ही का परिश्रम है कि देश आज कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.

India Independence Day 2023 Live: आज झुग्गी-झोपड़ी से निकले बच्चे दुनिया में पराक्रम दिखा रहे हैं- पीएम मोदी 

आज झुग्गी-झोपड़ी से निकले बच्चे दुनिया में पराक्रम दिखा रहे हैं. छोटे-छोट गांव, कस्बे के नौजवान, हमारे बेटे-बेटियां आज कमाल दिखा रहे हैं. मैं देश के नौजवानों को कहना चाहता हूं, आज अवसरों की कमी नहीं है. आप जितने अवसर चाहेंगे, ये देश आसमान से ज्यादा अवसर देने का सामर्थ्य रखता है.

India Independence Day 2023 Live: मुझे युवा शक्ति पर भरोसा है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, हम जो भी फैसला करेंगे, वो 1000 साल तक हमारे भाग्य को लिखने वाला है. मैं देश के बेटे बेटियों को कहना चाहूंगा, जो सौभाग्य आज मिला है, शायद ही किसी का नसीब होता है, जिसे ये मिला हो. इसे गंवाना नहीं है. मुझे युवा शक्ति पर मेरा भरोसा है. युवा शक्ति में सामर्थ्य है. हमारी नीतिया और रीतियां भी युवा शक्ति को बल देने के लिए है.

India Independence Day 2023 Live: डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी, डायवर्सिटी से भारत का सपना साकार होगा- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारा सौभाग्य है, कुछ ऐसी चीजें हमारे पास है. हमारे पूर्वजों ने हमें विरासत में दी है. आज हमारे पास डेमोग्राफी है, आज हमारे पास डेमोक्रेसी, आज हमारे पास डायवर्सिटी है. डेमोग्राफी, डेमोक्रेसी और डायवर्सिटी की त्रिवेणी भारत के हर सपने को साकार करने का सामर्थ्य रखती है.

India Independence Day 2023 Live: हमारे आज के फैसले से आने वाले 1000 साल का देश का स्वर्णिम इतिहास अंकुरित होगा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, मैं देख रहा हूं फिर देश के पास एक मौका आया है. हम ऐसे कालखंड में जी रहे हैं, ये हमारा सौभाग्य है कि हम भारत के ऐसे अमृतकाल में है, ये अमृतकाल का पहला वर्ष है- या तो हम जवानी में जी रहे हैं या हम मां भारती की गोद में जन्म ले चुके हैं. मेरे शब्द लिखकर रख लीजिए मेरे परिवारजनों- इस कालखंड में जो हम करेंगे, जो कदम उठाएंगे, जितना त्याग करेंगे, तपस्या करेंगे, सर्व जन हिताय सर्व जन सुखाय, एक के बाद एक फैसले लेंगे, आने वाले 1000 साल का देश का स्वर्णिम इतिहास उससे अंकुरित होने वाला है. इस कालखंड में होने वाली घटनाएं आगामी एक हजार साल के लिए इसका प्रभाव पैदा करने वाली है.

India Independence Day 2023 Live: प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति पीएम मोदी ने जताई संवेदना

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से कहा, इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के अनेक हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा किए. जिन परिवारों ने इस संकट को सहन किया है मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. राज्य-केंद्र सरकार मिलकर उन सभी संकटों से मुक्त होकर तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेंगी, ये विश्वास दिलाता हूं.

India Independence Day 2023 Live: देश मणिपुर के लोगों के साथ है- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर भी अपनी बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर में जो हिंसा का दौर चला, कई लोगों को अपना जीवन खोना पड़ा. मां-बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ हुआ. लेकिन कुछ दिनों से लगातार शांति की खबरें आ रही है. देश मणिपुर के लोगों के साथ है. शांति से ही समाधान का रास्ता निकलेगा. राज्य और केंद्र सरकार मणिपुर की समस्याओं के समाधान के लिए भरपूर प्रयास कर रही है और करती रहेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

India Independence Day 2023 Live: पीएम मोदी ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा, जनसंख्या की दृष्टि से भी हम नंबर एक देश हैं. इतना विशाल देश, के हमारे परिवारजन आज हम आजादी का पर्व मना रहे हैं. कोटि कोटि जनों को देश और दुनिया में भारत को प्यार करने वाले, सम्मान करने वाले कोटि कोटि जनों को मैं इस पर्व की अनेक अनेक शुभकामनाएं देता हूं. 

India Independence Day 2023 Live: पीएम मोदी ने देश की आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू के नेतृत्व में जिन लोगों ने बलिदान दिए, ऐसे अनगिनत वीरों को मैं नमन करता हूं. उस पीढ़ी में शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने अपना योगदान न दिया होगा. जिन जिन ने योगदान दिया है, बलिदान दिया है, त्याग किया है, तपस्या की है. उन सभी को आदर पूर्वक नमन करता हूं. 

India Independence Day 2023 Live: प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा

India Independence Day 2023 Live: पीएम मोदी पहुंचे लाल किला, थोड़ी देर में फहराएंगे तिरंगा

India Independence Day 2023 Live: स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर CJI डीवाई चंद्रचूड़ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक-दूसरे को बधाई दी

India Independence Day 2023 Live: पीएम मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का किया निरीक्षण

India Independence Day 2023 Live: पीएम नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लाल किला पहुंचे

India Independence Day 2023 Live: थोड़ी देर में पीएम मोदी लाल किला पहुंचेंगे

दिल्ली में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में लाल किला पहुंचेंगे. लाल किले की अंदर की तस्वीरें:

India Independence Day 2023 Live: प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि 

India Independence Day 2023 Live: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में अपने आवास पर तिरंगा फहराया

India Independence Day 2023 Live: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किला पहुंचे

India Independence Day 2023 Live: PM मोदी लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार, 15 अगस्त को लगातार 10वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी 2014 के बाद से विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास की रुपरेखा देश के सामने रख सकते हैं और आने वाले वर्षों के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित कर सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पिछले संबोधनों में भी किया है.

India Independence Day 2023 Live: "भारत माता हर भारतीय की आवाज", स्वतंत्रता दिवस बोले राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा, "भारत माता हर भारतीय की आवाज हैं."

India Independence Day 2023 Live: स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिसकर्मी वाहनों की कर रहे चेकिंग

India Independence Day 2023 Live: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

India Independence Day 2023 Live: 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों ने श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया

India Independence Day 2023 Live: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को 77वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने ट्वीट किया, "आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!"

India Independence Day 2023 Live: लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम का शेड्यूल

सुबह 6.55 बजे- रक्षा सचिव पहुंचेंगे
सुबह 6.56 से 7 बजे- सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख पहुंचेंगे
सुबह 7.06 बजे- पीएम राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे
सुबह 7.08 बजे- रक्षा राज्यमंत्री पहुंचेंगे
सुबह 7.11 बजे- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचेंगे
सुबह 7.18 बजे- पीएम का लाल किले पर आगमन और फिर पीएम को ट्राई-सर्विस गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा
सुबह 7.30 बजे- पीएम ध्वजारोहण करेंगे, गार्ड्स नेशनल सैल्यूट देंगे, बैंड राष्ट्रगान बजाएगा, इसके बाद 21 तोपों की सलामी दी जाएगी
सुबह 7.33 बजे- पीएम का देश के नाम संबोधन

Independence Day 2023 Celebrations: देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आज ही के दिन साल 1947 में देश को आजादी मिली थी. पूरा देश आजादी के जश्न के रंग में रंग चुका है. दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले पर 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी ने 10वीं पर लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया.

पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए मणिपुर हिंसा का जिक्र किया और कहा कि देश मणिपुर के लोगों के साथ खड़ा है.

  • देश आज मना रहा 77वां स्वतंत्रता दिवस

  • PM मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा

  • बतौर पीएम 10वीं बार मोदी ने फहराया तिरंगा

  • देश मणिपुर के लोगों के साथ- पीएम मोदी

  • राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Aug 2023,06:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT