Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वतंत्रता दिवस परेड और पीएम मोदी का भाषण कहां और कैसे देखें LIVE

स्वतंत्रता दिवस परेड और पीएम मोदी का भाषण कहां और कैसे देखें LIVE

यहां आपको बताया गया है कि 73rd Independence day की परेड और PM Modi की स्पीच आप और कैसे देख सकते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
73rd Independence day की परेड और PM Modi की स्पीच आप कहां और कैसे देख सकते हैं.
i
73rd Independence day की परेड और PM Modi की स्पीच आप कहां और कैसे देख सकते हैं.

advertisement

इस साल देश 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर लाल किले पर परेड का आयोजन किया जाता है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तिरंगा फहरांगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे. सभी देशवासी भी उन्हें सुनने और ये कार्यक्रम देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

स्वतंत्रता दिवस वाले दिन लाल किले पर सबसे पहले पर सभी वीआईपी, मिनिस्टर और सभी देशवासी राष्ट्रीय गान के लिए खड़े होते हैं. 21 बार फायर करके भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को सलामी दी जाती है.

कई लोग वहां जाकर ये कार्यक्रम का आनंद लेते हैं तो कुछ समय ना मिल पाने या किन्हीं और वजहों से टीवी पर ही इस परेड को देखते हैं. यहां आपको बताया गया है कि 73rd Independence day की परेड और PM Modi की स्पीच आप कहां और कैसे देख सकते हैं.

  • Independence day parade और PM Modi Red Fort speech आप किस समय देख सकते हैं?

आप स्वतंत्रता दिवस की परेड और पीएम मोदी का भाषण सुबह 6:25 पर देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • स्वतंत्रता दिवस परेड और पीएम मोदी का लाल किले पर भाषण आप किस टीवी चैनल पर देख सकते हैं?

स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम आप डीडी नेशनल चैनल पर देख सकते हैं.

  • आप Independence day parade और PM Modi Red Fort speech online का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

अगर आप ऑनलाइन इस कार्यक्रम को देखना चाहते हैं तो Doordarshan National YouTube Channel पर देख सकते हैं. Independence day parade ऑनलाइन देखने का लिंक गूगल सर्च भी दिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT