advertisement
भारत 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले पर तिरंगा फहराएंगे और देशवासियों को संबोधित करेंगे. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 अगस्त की शाम को देशवासियों को संबोधित करेंगे.
15 अगस्त वाले दिन सबसे पहले समारोह में शामिल वीआईपी, मिनिस्टर और अन्य सारे लोग राष्ट्रीय गान के लिए खड़े होते हैं. 21 बार फायर करके भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को सलामी दी जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होता है.
भारत की तीनों सेना की ओर से परेड होती है, जिसमें भारत की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया जाता है.
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में वीवीआईपी के साथ आम लोग भी हिस्सा बन सकते हैं. इस कार्यक्रम के टिकट या पास आप जल्द ही नीचे दिए गए पते पर जाकर ऑफलाइन ले सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)