Home News India 15 अगस्त भाषण में राम मंदिर पर मोदी- मुद्दे का शांतिपूर्ण हल निकला
15 अगस्त भाषण में राम मंदिर पर मोदी- मुद्दे का शांतिपूर्ण हल निकला
देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
74th Swatantrata Diwas Celebrations LIVE Updates
(फोटो: Quint)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री मोदी ने फहराया झंडा
प्रधानमंत्री मोदी ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडा फहराया. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों के सामने अपना भाषण भी दिया.
देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस साल कोरोना वायरस महामारी की वजह से लाल किले पर कार्यक्रम बाकी सालों से अलग है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कम मेहमानों को बुलाया गया था. स्वतंत्रता दिवस के जश्न की हर अपडेट यहां जानिए.
लखनऊ: विधान भवन सहित शहर भर की कई इमारतों को रोशनी से जगमग किया गया
लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर राधा कृष्ण माथुर ने पोलो ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की
राम मंदिर पर मोदी
देश ने जैसा संयम और समझदारी दिखाई, वह उदाहरण बन गया है. यही मेल जोल, यही सद्भाव भारत के उज्जवल भविष्य की गारंटी है.
विकास के इस महायज्ञ में हर भारतवासी को कुछ न कुछ आहूति देनी है. अब टालमटोल वाले रवैये का वक्त चला गया, हम सबसे ऊपर रहने का प्रयास करेंगे.
हमें सर्वश्रेष्ठ उत्पादन करना है, गवर्नेंस, नीतियां, सबमें सबसे बेहतर बनना है. तभी एक भारत, श्रेष्ठभारत की मंजिल मिलेगी
आजादी के 75वें साल में सपनों का पूरा करने के लिए दिन-रात एक करना है. कोरोना बड़ा संकट है, लेकिन इतना बड़ा नहीं कि आत्मनिर्भर भारत की यात्रा को रोक सके.
राष्ट्रीय सुरक्षा पर मोदी
हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, देश क्या कर सकता है, ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है. गलवान के शहीदों को नमन. आतंकवाद हो या विस्तारवाद, भारत आज डटकर मुकाबला कर रहा है.
आज दुनिया का भारत पर विश्वास मजबूत हुआ है. पिछले दिनों सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्यता के लिए 192 में 184 देशों ने सपोर्ट किया
दक्षिण एशिया में दुनिया की एक चौथाई आबादी रहती है. हम सहयोग और सहभागिता से इस आबादी के विकास की संभावना पैदा कर सकते हैं. क्षेत्र के सभी नेताओं की विकास और तरक्की के प्रति जिम्मेदारी है.
बीते कुछ समय में एक्सटेंडेड नेबरहुड के सभी देशों के साथ अपने संबंधों को मजबूत किया है. पश्चिम एशिया के देशों से राजनीति, आर्थिक संबंधों में तेजी आई है. इन देशों के साथ आर्थिक संबंध, खासकर ऊर्जा क्षेत्र में भागीदारी अहम है
इन देशों ने कोरोना संकट के समय भारतीयों की मदद की, इसके लिए भारत इनका आभारी है. हमारे पूर्व के पड़ोसी विशेष महत्व रखते हैं, इनके साथ हजारों साल पुराना धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध हैं.
पर्यावरण पर मोदी
पर्यावरण के साथ संतुलन रखते हुए तेज विकास संभव.रिन्यूवेबल एनर्जी में भारत दुनिया टॉप के 5 देशों में पहुंचा.
स्वच्छ भारत अभियान, धुआं मुक्त, LED, इथेनॉल उत्पादन पर बल दिया जा रहा है.
पांच साल पहले 40 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन होता है, आज 200 करोड़ लीटर बन रहा है.
देश के 100 शहरों में प्रदूषण कम करने के लिए हम मिशन मोड में काम करने वाले हैं -
देश में जंगलों का विस्तार हो रहा है. बायो डायवर्सिटी को बचाने के लिए देश संवेदनशील.
प्रोजेक्ट टाइगर, एलिफेंट कामयाबी से बढ़ रहे हैं. जल्द ही प्रोजेक्ट एशियाटिक लॉयन की शुरुआत होगी.
प्रोजेक्ट डॉलफिन चलाया जाएगा- नदी और समुद्र की डॉलफिन दोनों पर ध्यान दिया जाएगा. बायो डायवर्सिटी को फायदा होगा, साथ में टूरिज्म के बढ़ने से रोजगार भी बढ़ेगा.
अनुच्छेद 370 के खात्मे का एक साल, पीएम बोले यह बात.
अनुच्छेद 370 को खत्म हुए एक साल हो चुका है. इस एक साल में महिलाओं, दलितों और शरणार्थियों को फायदा मिला.
जम्मू-कश्मीर में स्थानीय ईकाइयों के जनप्रतिनिधि विकास में योगदान दे रहे हैं. वहां डिलिमिटेशन का काम चल रहा है. भविष्य में वहां चुनाव होंगे.
लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर उनकी पुरानी मांग को पूरा किया है. लद्दाख में सेंट्रल यूनिवर्सिटी बन रही है.7500 सोलर पावर के निर्माण की योजना बन रही है. लद्दाख की विशेषताओं को संभालना और संवारना है
सिक्किम ने जैसे आर्गेनिक स्टेट की पहचान बनाई, वैसे ही लद्दाख इलाके की कार्बन न्यूट्रल की पहचान बना सकती है.
हेल्थ पर बोले पीएम मोदी
हर भारतीय को हेल्थ आईडी दी जाएगी. ये एक तरह का स्वास्थ्य खाता होगा. इसमें आपकी पूरी मेडिकल हिस्ट्री होगी.
देश के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन खोजने के लिए ऋषि मुनियों की तरह लैब में जुटे हैं. तपस्या कर रहे हैं. तीन-तीन वैक्सीन की टेस्टिंग अलग-अलग चरणों में जारी है.
कोरोना संकट ने बताया हेल्थ में आत्मनिर्भरता जरूरी है. 300 टेस्ट हो पाते थे, अब हर दिन 7 लाख से ज्यादा टेस्ट कर पा रहे हैं
पांच साल में 45000 MBBS सीटों की बढ़ोतरी की गई है.वेलनेस सेंटर ने खास भूमिका निभाई.
महिलाओं पर बोले पीएम मोदी
महिलाएं सेना से लेकर खदान तक योगदान दे रही है. कोरोना काल में 30 हजार करोड़ रुपये महिलाओं तक पहुंचाए गए. मुद्रा योजना में 70 फीसदी लोन महिलाओं को. 6 हजार जनऔषधि केंद्र में सेनेटरी पैड पहुंचाए गए. बेटियों की शादी की उम्र भी जल्द फैसला लिया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी
मिडिल क्लॉस पर बोले पीएम:
मिडिल क्लॉस की ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. EMI कम करने से होम लोन सस्ता हुआ. रुके हुए प्रोजेक्ट के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का फंड बनाया. जीएसटी में टैक्स कम कर दिया, इनकम टैक्स कम हुआ, बैंकिंग सेक्टर में सुधार का फायदा भी मध्यम वर्ग को मिलेगा.
प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि सायबर स्पेस पर हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है, पर इससे बहुत सारे खतरे भी जुड़े हुए हैं. बहुत ही कम समय में सायबर सुरक्षा नीति का खाका सामने आएगा.
नई शिक्षा नीति का सबने स्वागत किया:मोदी
नई शिक्षा नीति से छात्र ग्लोबल सिटीजन बनेगा, नई शिक्षा नीति में रिसर्च पर जोर दिया गया है, ऑनलाइन डिजिटल फाउंडेशन मजबूत हुआ है. यह नमूना है कि हम किस प्रकार बदली हुई परिस्थितियों को स्वीकार करने लगे हैं. पिछले पांच साल में डेढ़ लाख पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंच चुका है. गांव की डिजिटल इंडिया में भागीदारी अनिवार्य बन गई है.
प्रधानमंत्री मोदी
मजदूर और गरीबों पर क्या बोले पीएम?
जब मजदूरों को सुविधाएं मिलती हैं, तो उसकी शक्ति खिल उठती है. श्रमशक्ति देश की आजादी का आधार हैं. 6 साल में श्रमिकों और गरीबों के लिए कई काम किए. जनधन खाता, आयुष्मान योजना, गैस सिलेंडर जैसे कई फायदे दिए गए. कोरोना काल में भी इनका फायदा मिला. इस दौरान 80 हजार करोड़ रुपये का अनाज दिया. 90 हजार करोड़ रुपये का सीधे ट्रांसफर हुआ. गांव में रोजगार के लिए गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई. शहम में मजदूरों के लिए आवास योजना बनाई गई.
प्रधानमनंत्री मोदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आत्मनिर्भर भारत के लिए संतुलित विकास जरूरी
विकास में कुछ इलाके पीछे रह जाते हैं. आत्मनिर्भर भारत के लिए विकास यात्रा में पीछे छूटे इन इलाकों को आगे ले जाया जाएगा. इसके लिए 110 जिलों की पहचान की गई है.
इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोले पीएम
नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन प्रोजेक्ट पर 110 लाख करोड़ खर्च किए जाएंगे. अलग-अलग क्षेत्रों में 7000 प्रोजेक्ट की पहचान की गई. इससे मंदी हटेगी और रोजगार मिलेगा. अब अलग-अलग क्षेत्र के इंफ्रास्ट्रक्चर को एकसाथ जोड़ा जाएगा. रेलवे, समुद्र, सड़क सबका एक इंटीग्रेटेड नेटवर्क बनाया जाएगा.
प्रधानमंत्री मोदी
मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते साल FDI के सारे रिकॉर्ड टूटे, 18% ज्यादा निवेश हुआ. अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए जो काम किए गए उससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा. अब मेक इन इंडिया के बाद मेक फॉर वर्ल्ड का समय है.
वोकल फॉर लोकल, आत्मनिर्भर भारत का मंत्र: PM
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकाल में हुए नीतिगत बदलावों का भी जिक्र किया. उन्होंने APMC मंडी कानून में बदलाव को किसानों के लिए फायदेमंद बताया.
पीएम ने आगे कहा कि "कोरोना काल में भारत वेंटिलेटर, मास्क जैसे साधनों में आत्मनिर्भर बना. भारत में सुधारों को दुनिया देख रही है. FDI में भी अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं."
कृषि क्षेत्र में भी मूल्य वृद्धि जरूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की बात पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मूल्य वृद्धि बेहद जरूरी है. पीएम ने स्पेस, हेल्थ सेक्टर में भी आत्मनिर्भरता की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में भारत के सामान की वाहवाही होनी चाहिए.
वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान बढ़ाना होगा
भारत संसाधन संपन्न देश है. कब तक ऐसा होता रहेगा कि कच्चा माल यहां से जाए, और उसी से माल बनकर वापस आ जाए. अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही होगा.
प्रधानमंत्री मोदी
भारत जैसे देश के लिए आत्मनिर्भर बनना जरूरी
देश अपने आत्मनिर्भर भारत के सपने को चरितार्थ करके ही रहेगा. मुझे देश सामर्थ्य पर पूरा भरोसा है. भारत जो ठान लेता है, उसे करके ही मानता है.
प्रधानमंत्री मोदी
भारत ने नहीं छोड़ा अहिंसा का साथ
विस्तारवाद की सोच ने विस्तार की बहुत कोशिश की. इसकी वजह से दो विश्व युद्ध हुए, लेकिन भारत ने अहिंसा का साथ नहीं छोड़ा. विस्तारवाद के लिए भारत चुनौती बन गया. इतिहास कभी इस बात को नहीं नकार सकता.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने घर पर फहराया तिरंगा, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं
आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का संकल्प लें: अमित शाह
प्रधानमंत्री मोदी ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
COVID-19 के बीच देश कैसे मनाएगा स्वतंत्रता दिवस?
जो दिल्ली पुलिस के 350 लोग गार्ड ऑफ हॉनर का हिस्सा होंगे और जिनका पीएम मोदी इंस्पेक्शन करेंगे, उन्हें दिल्ली कैंट की पुलिस कॉलोनी में क्वॉरंटीन किया गया है.
इवेंट से पहले लाल किला का अच्छी तरह से सैनिटाइजेशन किया जाएगा और इसे पब्लिक के लिए 1 अगस्त से बंद कर दिया गया है. हमेशा इसे 7 अगस्त को बंद किया जाता था.
इवेंट में आने वाले हर शख्स के लिए मास्क या फेस कवर लगाना अनिवार्य है.
कुर्सियां सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के हिसाब से रखी जाएंगी और मेहमानों के बीच छह फुट की दूरी होगी.
इवेंट में न्यूनतम स्टाफ रहेगा और वो PPE पहनेंगे.
कई सैनिटाइजेशन पॉइंट होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)