Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तालिबान और भारत के बीच दोहा में पहली बैठक, नागरिकों की वापसी पर हुई चर्चा

तालिबान और भारत के बीच दोहा में पहली बैठक, नागरिकों की वापसी पर हुई चर्चा

कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक ऑफिस के प्रमुख से मुलाकात की.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>अफगानिस्तान में तालिबान का राज</p></div>
i

अफगानिस्तान में तालिबान का राज

(फोटो: PTI/Altered by Quint)

advertisement

अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी (US Troops Return) पूरी होने के बाद तालिबान (Taliban) ने कतर में भारत (India-Taliban Meet) के साथ वहां फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और जल्द वापसी को लेकर बातचीत शुरू की है. विदेश मंत्रालय ने 31 अगस्त को ये जानकारी दी. भारत ने पहली बार दोनों पक्षों के बीच हुई बैठक को सार्वजनिक किया है.

मंत्रालय ने कहा कि कतर में भारत के राजदूत दीपक मित्तल ने दोहा में तालिबान के राजनीतिक ऑफिस के प्रमुख शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई से मुलाकात की.

मंत्रालय ने कहा, "ये बैठक तालिबान पक्ष के अनुरोध पर दोहा में भारतीय दूतावास हुई."

ये चर्चा अफगानिस्तान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और जल्द वापसी पर केंद्रित रही. अफगान नागरिकों, खासकर अल्पसंख्यक, जो भारत की यात्रा करना चाहते हैं, की यात्रा को लेकर भी बातचीत हुई.

राजदूत मित्तल ने भारत की चिंता जताई कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी भी तरह से भारत विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

स्टेनकजई ने भारतीय राजदूत को आश्वासन दिया कि इन मुद्दों से सकारात्मक रूप से निपटा जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी पूरी

31 अगस्त को, अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान से वापसी कर 20 साल के लंबे संघर्ष को खत्म किया. अमेरिका ने 11 सितंबर हमले की 20वीं बरसी से पहले अफगानिस्तान से अपनी सेना को वापस बुलाने का फैसला किया था, जो 31 अगस्त को पूरा हो गया. अमेरिका के वापसी के ऐलान के कुछ समय बाद ही, तालिबान ने धीरे-धीरे पूरे देश पर कब्जा करना शुरू कर दिया, और 15 अगस्त को काबुल पर कब्जे के बाद पूरे देश का नियंत्रण तालिबान के हाथों में आ गया.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने सेना की वापसी पर कहा, "हमने काबुल में राजनयिक उपस्थिति खत्म कर दिया है,अपना संचालन दोहा (कतर) स्थानांतरित कर दिया है. अफगानिस्तान से कूटनीति के प्रबंधन के लिए दोहा में पोस्ट का उपयोग करेंगे.अमेरिकी सैन्य उड़ानें समाप्त हो गई हैं,हमारे सैनिक अफगानिस्तान से चले गए हैं."

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 31 Aug 2021,09:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT