advertisement
भारत (India) और चीन (China) के बीच तेहरवीं कोर कमांडर स्तर की बैठक आठ घंटे चलने के बाद खत्म हो गई है. वार्ता भारतीय समय के अनुसार तकरीबन 10:30 बजे चीन के मोल्डो (Moldo) में शुरू हुई थी.
वार्ता के दौरान लद्दाख (Ladakh) के पास लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) में दोनों देशों के सेनाओ के बीच में चल रहे टकराओं को लेकर बात की गई.
इस वार्ता से पहले गुरुवार 7 सितंबर को भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा बयान जारी कर कहा गया था.
इसके साथ ही भारतीय विदेश मंत्री सुब्रमणियम जयशंकर (S. Jaishankar) ने शंघाई कोऑपरेशन आर्गेनाईजेशन (SCO) समिट में चीन के विदेश मंत्री वांग यी (Wang YI) से बात कर पूर्वी लदाख में चल रहे सैन्य गतिरोध को खत्म करने और क्षेत्र में शान्ति बहाल करने की मांग की थी.
पिछले साल गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी सेना के बीच हुए हुए भीषण संघर्ष में दोनों और के कई जवान शहीद हुए थे.
घटना के एक साल बाद भी दोनों देशो के बीच तनाव जारी है, दोनों देशो में 12 दौर की वार्ताओं और डिप्लोमेटिक मुलाकातों के बाद भी मामले का हल नहीं निकल पाया है.
भारत सरकार की और से कहा गया है के दोनों देशो के बीच सैन्य गतिरोध कम हुआ है, लेकिन क्षेत्र में पूर्ण शांति गतिरोध पूरी तरह से खत्म होने के बाद ही बहाल होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)