advertisement
भारत और चीन लद्दाख में जारी विवाद पर बातचीत के लिए कॉर्प्स कमांडर लेवल की बैठक कर रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय सेना से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. सूत्रों ने बताया है कि यह बैठक वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीनी तरफ हो रही है. दोनों देशों के बीच इस तरह की पिछली बैठक 6 जून को हुई थी.
इसी तरह की घटना उत्तरी सिक्किम में नाकू ला दर्रे के पास 9 मई को भी हुई जिसमें भारत और चीन के सैनिक आपस में भिड़ गए. इसके बाद 15-16 जून की रात दोनों देशों के बीच गलवानी घाटी में हिंसक झड़प हो गई, जिसमें एक कर्नल सहित भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए. एएनआई ने भारतीय सेना के हवाले से बताया था कि झड़प में दोनों पक्षों से (अधिकारी/जवान) हताहत हुए हैं.
गलवान मामले पर भारत ने कहा कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प क्षेत्र में यथास्थिति को एकतरफा तरीके से बदलने की चीनी पक्ष की कोशिश के चलते हुई. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पहले शीर्ष स्तर पर जो सहमति बनी थी, अगर चीनी पक्ष ने गंभीरता से उसका पालन किया होता तो दोनों पक्षों की ओर जो हताहत हुए हैं उनसे बचा जा सकता था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)