Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LoC पर सीमापार से होने वाली फायरिंग बंद करने पर सहमत हुए भारत-पाक

LoC पर सीमापार से होने वाली फायरिंग बंद करने पर सहमत हुए भारत-पाक

नई दिल्ली और इस्लामाबाद ने एक संयुक्त बयान जारी किया

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 प्रतीकात्मक तस्वीर- LoC पर तैनात एक भारतीय जवान
i
प्रतीकात्मक तस्वीर- LoC पर तैनात एक भारतीय जवान
(फोटो: रॉयटर्स) 

advertisement

भारत और पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) स्थिति की समीक्षा की और इससे जुड़े सभी समझौतों का कड़ाई से पालन करने के लिए सहमत हुए. भारतीय सेना ने 25 फरवरी को यह जानकारी दी. इसको लेकर नई दिल्ली और इस्लामाबाद ने एक संयुक्त बयान जारी किया. इसमें कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरलों (डीजीएमओ) ने हॉटलाइन से एक दूसरे से बात की.

बयान में कहा गया- "दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा और अन्य सभी क्षेत्रों के बारे में स्वतंत्र, स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण में स्थिति की समीक्षा की."

सीजफायर के सख्ती से पालन के लिए बनी सहमति

इसमें आगे कहा गया कि सीमा पर स्थायी शांति प्राप्त करने के लिए दोनों देशों के डीजीएमओ एक-दूसरे के प्रमुख मुद्दों और चिंताओं पर ध्यान देने के लिए सहमत हुए, जिनमें शांति को भंग करने और हिंसा को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति संबंधी चिंता भी शामिल है. दोनों पक्षों ने एलओसी और अन्य सभी क्षेत्रों में 24 फरवरी और 25 फरवरी, 2021 की रात से सभी समझौतों, संघर्ष विराम के सख्ती से पालन के लिए सहमति व्यक्त की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गलतफहमी को फ्लैग मीटिंग के जरिए दूर किया जाएगा

बयान में कहा गया, "दोनों पक्षों ने दोहराया है कि हॉटलाइन संपर्क और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग के मौजूदा तंत्र का उपयोग किसी भी अप्रत्याशित स्थिति या गलतफहमी को हल करने के लिए किया जाएगा."

स्थिति में बहुत सुधार: जनरल एम.एम. नरवणे

बुधवार को, भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक वेबिनार में कहा था कि निश्चित रूप से जम्मू-कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंक अभी भी खतरा बना हुआ है.

(IANS के इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2021,04:44 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT