advertisement
भारत और फिलीपींस के बीच ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missiles) की खरीदी के लिए शुक्रवार, 28 जनवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. यह समझौता 374 मिलियन डॉलर का है और भारत को पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सपोर्ट का कॉम्ट्रेक्ट मिला है. यह डील फिलीपींस (Philippines) के रक्षा मंत्रालय और ब्रह्मोस एरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BAPL) के बीच हुआ है.
ब्रह्मोस एयरोस्पेस एक भारत और रूस का जॉइंट वेंचर है जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का निर्माण करता है जिसे सबमरीन, जहाजों, विमानों या जमीन से लॉन्च किया जा सकता है.
फिलीपींस के सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि 374 मिलियन अमरीकी डॉलर की डील फिलीपींस की नौसेना के लिए की गई है. अब कल कितनी मिसाइलें एक्सपोर्ट की जाएंगी यह जानकारी उजागर नहीं की गई है.
भारत में पहले से ही लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर और कई रणनीतिक स्थानों पर बड़ी संख्या में ब्रह्मोस मिसाइलें तैनात हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)