Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहली बार BrahMos मिसाइल को एक्सपोर्ट करेगा भारत, फिलीपींस के साथ हुई डील

पहली बार BrahMos मिसाइल को एक्सपोर्ट करेगा भारत, फिलीपींस के साथ हुई डील

फिलीपींस के सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि 374 मिलियन अमरीकी डॉलर की डील फिलीपींस की नौसेना के लिए की गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>ब्रह्मोस मिसाइल</p></div>
i

ब्रह्मोस मिसाइल

Photo Courtesy: Twitter/@SputnikMundo)

advertisement

भारत और फिलीपींस के बीच ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missiles) की खरीदी के लिए शुक्रवार, 28 जनवरी को एक समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं. यह समझौता 374 मिलियन डॉलर का है और भारत को पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल के एक्सपोर्ट का कॉम्ट्रेक्ट मिला है. यह डील फिलीपींस (Philippines) के रक्षा मंत्रालय और ब्रह्मोस एरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (BAPL) के बीच हुआ है.

ब्रह्मोस एयरोस्पेस एक भारत और रूस का जॉइंट वेंचर है जो सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का निर्माण करता है जिसे सबमरीन, जहाजों, विमानों या जमीन से लॉन्च किया जा सकता है.

फिलीपींस के सैन्य अधिकारियों ने बताया है कि 374 मिलियन अमरीकी डॉलर की डील फिलीपींस की नौसेना के लिए की गई है. अब कल कितनी मिसाइलें एक्सपोर्ट की जाएंगी यह जानकारी उजागर नहीं की गई है.

फिलीपींस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि "बीएपीएल (ब्रह्मोस एयरोस्पेस) ने फिलीपींस गणराज्य के राष्ट्रीय रक्षा विभाग के साथ 28 जनवरी, 2022 को फिलीपींस को तट-आधारित एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं."

भारत में पहले से ही लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश में चीन की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर और कई रणनीतिक स्थानों पर बड़ी संख्या में ब्रह्मोस मिसाइलें तैनात हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT