advertisement
एंटिगुआ में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए अंडर 19 वर्ल्ड (IND vs ENG U19 WC) कप के फाइनल मैच में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की. पहली पारी में भारत ने इंग्लैंड को 189 रनों पर समेट दिया था. भारतीय क्रिकेट टीम पहले चार बार U19 वर्ल्ड कप जीत चुकी थी. और अब फाइनल मैच में इंग्लैंड को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद खिताब पर पांचवींं बार कब्जा करने में टीम कामयाब रही.
फाइनल में भारत की तरफ से शेख रशीद ने 50 रनों की पारी खेली और अंत में निशांत सिंधू ने शानदार नाबाद 50 रन बनाए. इसके अलावा दिनेश बाना ने दबाव में दो छक्के मारकर मैच जिताया. राज बावा ने भी 5 विकेट लेने के बाद 35 रन की उपयोगी पारी खेली.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन टीम की शुरुआत बिल्कुल अच्छी नहीं रही. रवि कुमार ने जेकब बेल (2) को सिर्फ 4 रन के स्कोर पर वापस भेज दिया. इसके बाद 18 रन पे टॉम प्रेस्ट और 37 रन के स्कोर पर जॉर्ज थोमस आउट हो गए. इसके बाद टीम ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए.
विलियम लॉक्सटन और जॉर्ज बेल दोनों को 47 रन के स्कोर पर राज बावा ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद रेहान अहमद भी 61 रन के स्कोर पर राज बावा का शिकार हो गए. इसके बाद 30 रनोंं की साझेदारी हुई. 91 रनों के स्कोर पर एलेक्स हॉर्टन के रूप में टीम का 7वां विकेट गिरा.
भारत की तरफ से राज बावा ने 5 विकेट लिए और रवि कुमार ने 4 विकेट चटकाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)