advertisement
भारत और चीन के बीच लंबे समय से पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद चल रहा है. कई दौर की बातचीत के बाद भी इस विवाद का हल नहीं निकला जा सका है. अब भारत ने एक बार फिर LAC पर तनाव के लिए चीन को दोषी ठहराया है और द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करने के लिए चीन की आलोचना की है.
विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 6 महीनों से जो हम स्थिति देख रहे हैं, वो चीन की पूर्वी लद्दाख में LAC पर एकतरफा बदलाव करने की कोशिश का नतीजा है. श्रीवास्तव ने कहा, "ये हरकतें द्विपक्षीय समझौतों और भारत-चीन सीमा इलाकों में LAC पर शांति सुनिश्चित करने के प्रोटोकॉल का उल्लंघन है."
MEA के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ने चीन के उस बयान को देखा है, जिसमें उसने कहा है कि वो 'सख्त तौर पर दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का पालन करता है और सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने को प्रतिबद्ध है.'
उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने राजनयिक और सैन्य माध्यमों से संपर्क बनाए रखा है. श्रीवास्तव ने कहा, "ये हमारी उम्मीद है कि आगे की बातचीत ऐसा हल निकालने में मदद करेगी जो दोनों पक्षों को मंजूर होगा और LAC पर सभी फ्रिक्शन पॉइंट पर डिसएंगेजमेंट सुनिश्चित करेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)