Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LAC विवाद पर भारत- उम्मीद करते हैं चीन की कथनी, करनी एक होगी

LAC विवाद पर भारत- उम्मीद करते हैं चीन की कथनी, करनी एक होगी

भारत ने एक बार फिर LAC पर तनाव के लिए चीन को दोषी ठहराया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
भारत ने एक बार फिर LAC पर तनाव के लिए चीन को दोषी ठहराया
i
भारत ने एक बार फिर LAC पर तनाव के लिए चीन को दोषी ठहराया
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत और चीन के बीच लंबे समय से पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद चल रहा है. कई दौर की बातचीत के बाद भी इस विवाद का हल नहीं निकला जा सका है. अब भारत ने एक बार फिर LAC पर तनाव के लिए चीन को दोषी ठहराया है और द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन करने के लिए चीन की आलोचना की है.

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 6 महीनों से जो हम स्थिति देख रहे हैं, वो चीन की पूर्वी लद्दाख में LAC पर एकतरफा बदलाव करने की कोशिश का नतीजा है. श्रीवास्तव ने कहा, "ये हरकतें द्विपक्षीय समझौतों और भारत-चीन सीमा इलाकों में LAC पर शांति सुनिश्चित करने के प्रोटोकॉल का उल्लंघन है."

मुख्य मुद्दे यही हैं कि दोनों पक्ष विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें, इसमें 1993 और 1996 के सीमावर्ती इलाकों में LAC पर शांति बनाए रखने के समझौते शामिल हैं. ये कहते हैं कि सेनाओं को जमा न किया जाए, LAC का पालन और उसकी इज्जत की जाए और इसमें बदलाव करने की एक तरफा कोशिश न की जाए. 
अनुराग श्रीवास्तव, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चीन के बयान पर MEA का जवाब

MEA के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत ने चीन के उस बयान को देखा है, जिसमें उसने कहा है कि वो 'सख्त तौर पर दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का पालन करता है और सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझाने को प्रतिबद्ध है.'

इसके जवाब में श्रीवास्तव ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि चीन अपने शब्दों और हरकतों में तालमेल बिठाएगा.”

उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने राजनयिक और सैन्य माध्यमों से संपर्क बनाए रखा है. श्रीवास्तव ने कहा, "ये हमारी उम्मीद है कि आगे की बातचीत ऐसा हल निकालने में मदद करेगी जो दोनों पक्षों को मंजूर होगा और LAC पर सभी फ्रिक्शन पॉइंट पर डिसएंगेजमेंट सुनिश्चित करेगा."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT