Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कनाडा-भारत के बीच आज से सीधी फ्लाइट्स शुरू, जानिए क्या हैं गाइडलाइंस

कनाडा-भारत के बीच आज से सीधी फ्लाइट्स शुरू, जानिए क्या हैं गाइडलाइंस

अप्रैल में कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर के बाद, कनाडा ने भारत की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भारत-कनाडा डायरेक्ट फ्लाइट शुरू</p></div>
i

भारत-कनाडा डायरेक्ट फ्लाइट शुरू

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

आखिरकार पांच महीने के बाद कनाडा (Canada) ने भारत से सीधी पैसेंजर फ्लाइट्स पर प्रतिबंध हटा लिया है. इस साल अप्रैल में कोरोना वायरस (COVID-19) की खतरनाक दूसरी लहर के बाद, कनाडा ने भारत की उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था.

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 27 सितंबर से भारत से डायरेक्ट पैसेंजर फ्लाइट्स कनाडा में लैंड कर सकती है.

कनाडा ने देश में कोविड मामलों में तेजी के कारण अप्रैल में भारत से सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था. भारतीय टेस्ट और वैक्सीन सर्टिफिकेट पर कनाडा के संदेह के कारण अगस्त में प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. कनाडा ने भारतीय ट्रैवलर्स को तीसरे देश से आने की अनुमति दी थी, जिससे यात्री किसी तीसरे देश में जा कर कोविड नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लेकर कनाडा में एंट्री ले सकते थे. इस फैसले से कनाडा में पढ़ाई के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए बड़ा संकट पैदा हो गया था.

फ्लाइट के लिए कितने घंटे पुराना कोविड टेस्ट जरूरी है?

यात्रियों के पास कनाडा की डायरेक्ट फ्लाइट से 18 घंटे पहले तक का कोविड की नेगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-PCR) की रिपोर्ट होना चाहिए. कनाडा ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि यात्रियों के पास दिल्ली एयरपोर्ट पर अप्रुव्ड Genestrings Laboratory की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट होनी चाहिए. दूसरे किसी क्लिनिक या शहर की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी.

बोर्डिंग से पहले चेक होगा वैक्सीनेशन?

कनाडा ने कहा है कि बोर्डिंग से पहले, एयर ऑपरेटर्स यात्रियों के टेस्ट रिजल्ट चेक करेंगे, और ये सुनिश्चित करेंगे कि वो कनाडा में आने के लिए योग्य हैं या नहीं. इसके अलावा, ऑपरेटर्स ये भी चेक करेंगे कि पूरी वैक्सीन ले चुके यात्रियों ने ArriveCAN मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर अपनी जानकारी अपलोड की है या नहीं. ऐसा नहीं करने वाले यात्रियों को बोर्ड करने नहीं दिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले किन शहरों के बीच खुली फ्लाइट्स?

दिल्ली-टोरंटो एयर रूट खुल गया है और दोनों देशों के बीच सभी उड़ानें पहले इन दोनों शहरों से जुड़ी होंगी. ये फ्लाइट्स दोनों देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत होंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया आगे वैंकूवर और दिल्ली को जोड़ने वाली उड़ानें शुरू करेगा.

कनाडा सरकार ने किन वैक्सीन को अप्रूव किया है?

कनाडा सरकार ने फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्ना, एस्ट्राजेनेका/कोविशील्ड और जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मंजूरी दी है. इसलिए, कनाडा जाने वाले भारतीय यात्रियों को फ्लाइट लेने से पहले कोविशील्ड की दो डोज लेने की सलाह दी जाती है.

तीसरे देश से कनाडा जाने वाले यात्रियों के लिए गाइडलाइन?

कनाडा सरकार ने अपनी गाइडलाइंस में कहा है कि किसी अन्य देश से कनाडा में एंट्री लेने वाले भारतीय यात्रियों को उस देश का 72 घंटे पहले तक की नेगेटिन कोविड रिपोर्ट दिखानी होगी.

भारत से इन देशों के लिए भी सीधे उड़ानें शुरू

भारत से कनाडा के अलावा सितंबर माह में कई अन्य देशों के बीच भी सीधी उड़ान शुरू की गई है. भारत से बांग्लादेश (ढाका) के बीच सीधी फ्लाइट 3 सितंबर से शुरू की गई.

बहरीन और यूके (UK) के लंदन और बिर्मिंघम के लिए भी सीधी उड़ान 3 सितंबर से शुरू की गई. आपको बता दें कि भारत ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी थी.

28 देशों से एयर बबल पैक्ट (Air Bubble Pact) बनाने के बाद भारत ने इन देशों के चुनिंदा शहरों के लिए सीधी उड़ान इसी महीने से शुरू कर दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Sep 2021,09:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT