Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत में कोरोना के केस 51 लाख के पार, 24 घंटे में 97,894 नए मामले

भारत में कोरोना के केस 51 लाख के पार, 24 घंटे में 97,894 नए मामले

अमेरिका से अभी भारत 17 लाख पीछे है और ब्राजील से 17 लाख आगे.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
COVID-19 के बढ़ते केस- मुंबई में बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
i
COVID-19 के बढ़ते केस- मुंबई में बढ़ाई जाएगी टेस्टिंग
फाइल फोटो

advertisement

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रहा है, पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के सबसे ज्यादा 97,894 नए केस सामने आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना के केस 51,18,254 हो गए हैं, जिसमें 10,09,976 एक्टिव केस हैं और 40,25,080 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं अभी 83,198 लोगों की मौत भी हो चुकी हैं .

India's #COVID19 case tally crosses 51-lakh mark with a spike of 97,894 new cases & 1,132 deaths in last 24 hours. The total case tally stands at 51,18,254 including 10,09,976 active cases, 40,25,080 cured/discharged/migrated & 83,198 deaths: Ministry of Health & Family Welfare

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच चुकी है.अमेरिका से अभी भारत 17 लाख पीछे है और ब्राजील से 17 लाख आगे. भारत रूस के मुकाबले 5 गुणा के करीब अधिक कोरोना संक्रमण वाला देश है. रूस में 16 सितंबर को 10 लाख 73 हजार कोरोना के मरीज हैं जबकि भारत ने 50 लाख की बुरी ऊंचाई हासिल कर ली है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु को अपने टेस्ट बढ़ाने के लिए कहा था. ये ऐसे राज्य हैं, जिनकी पॉजीटिव मामलों की दर राष्ट्रीय औसत से ऊपर है, वहीं इनमें से चार राज्य सक्रिय मामलों में आधे (53.5 प्रतिशत) से अधिक भागीदार हैं.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में मंगलवार को एक ही दिन में 11,16,842 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके साथ कुल सैंपल की जांच 5,94,29,115 हो गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT