advertisement
आज बाबा साहेब अंबेडकर की 125वीं जयंती है. बाबा साहेब वो हैं जिन्होंने देश और गांव में समानता के रस में पगे समाज का बीज बोने की कोशिश की. आज उसी बीज पर नए भारतीय समाज का विशाल वृक्ष खड़ा हुआ है. और, ये उनकी शख्सियत की बानगी ही है कि आज बाबा साहेब ट्विटर से लेकर यूएन तक में छाए हुए हैं.
पीएम मोदी से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करके बाबा साहेब को नमन किया है.
पीएम मोदी ने बाबा साहेब को नमन करते हुए ट्विटर पर लिखा है कि बाबा साहेब एक विश्व मानव हैं जिन्होंने गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों की सेवा में अपना जीवन समर्पित कर दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि डॉक्टर अंबेडकर शिक्षा की शक्ति में भरोसा रखते थे, और उनका आर्थिक नजरिया काफी खास था जिसमें किसान से लेकर मजदूर तक के कल्याण पर ध्यान दिया गया था.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने संविधान निर्माता बाबा साहेब को शत शत नमन किया है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने डॉक्टर अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि बाबा साहेब की जिंदगी हमें न्याय के लिए कोशिश करते रहने की प्रेरणा देती है.
इस मौके पर आपको देशभर में उनके जीवन पर सम्मेलन और छोटी-छोटी सभाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया की बात करें तो ट्विटर पर बाबा साहेब दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)