advertisement
चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने भारत को डोकलाम गतिरोध से सबक लेने के लिए कहा है. बता दें कि सिक्किम सेक्टर में पिछले ढाई महीने से जारी गतिरोध के बाद इस मुद्दे पर सोमवार को दोनों पक्षों ने पीछे हटने का फैसला लिया.
PLA के वरिष्ठ कर्नल वू कियान ने एक बयान में कहा-
बयान में वू ने कहा, "भारत-चीन सीमा पर शांति और स्थिरता क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के साथ ही सीमा के दोनों ओर लोगों के समान हितों के साथ भी जुड़ी हुई है."
वू ने कहा, "हम भारत को याद दिलाते हैं कि उसे इस गतिरोध से सबक लेना चाहिए. साथ ही स्थापित संधियों और अंतर्राष्ट्रीय कानून के बुनियादी सिद्धांतों का पालन करते हुए सीमा पर शांति और स्थिरता की रक्षा के लिए चीन के साथ काम काम चाहिए."
भारत, भूटान और चीन के बीच ट्राइजंक्शन से लगे डोकलाम में दोनों देशों के बीच 75 दिनों से चल रहा सीमा विवाद सोमवार को खत्म हो गया.
हालांकि ये साफ नहीं हो सका है कि क्या भूटान के इस क्षेत्र में चीन सड़क निर्माण को रोकेगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)