advertisement
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि भारत 'ढाई मोर्चे' पर वॉर (चीन, पाकिस्तान और आंतरिक सुरक्षा) के लिए पूरी तरह तैयार है.
बिपिन रावत ने कहा कि सेना में आधुनिकीकरण का काम तेजी से चल रहा है. तोपों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है. पिछले ही महीने अमेरिका से दो हॉवित्जर तोपें मिली हैं.
सेना प्रमुख ने कहा कि आर्मी एक बैलेंस बनाकर चलती है. सेना के साजो-सामान में बिना इस्तेमाल के 30%, पुराने 40% और आधुनिक इक्विपमेंट्स 30%) हैं. उन्होंने कहा कि सेना सरकार के सामने आधुनिकीकरण से जुड़े मुद्दों को लगातार उठा रही है और ये सही दिशा में आगे बढ़ रहा है.
पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए जनरल रावत ने कहा कि कश्मीर में अशांति फैलाने के लिए पाक सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है और यहां के युवाओं को बरगला रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)