advertisement
भारत में रोजाना कई हजार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. कुल कोरोना मामलों की संख्या 7 लाख के भी पार पहुंच चुकी है. इसी बीच एक स्टडी में चौंकाने वाला दावा किया गया है. इस दावे के मुताबिक अगर कोरोना वैक्सीन नहीं आती है तो फरवरी 2021 तक भारत में रोजाना ढाई लाख से भी ज्यादा कोरोना केस आ सकते हैं. ये चौंकाने वाली स्टडी मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के रिसर्चर्स की तरफ से की गई है.
भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या को लेकर पहले भी ऐसी कई स्टडी सामने आ चुकी हैं. लेकिन इस बार जो आंकड़ा बताया गया है वो काफी खौफनाक है.
इस स्टडी में अमेरिका और भारत की तुलना कर बताया गया है कि अगले साल फरवरी तक भारत कोरोना मामलों को लेकर अमेरिका को भी पीछे छोड़ सकता है. अमेरिका में फिलहाल 30 लाख के करीब कोरोना मामले हैं. इसके साथ ही वो कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में नंबर 1 पर है. स्टडी के मुताबिक भारत के बाद अगले साल तक अमेरिका में हर दिन 95 हजार नए केस सामने आ सकते हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका में 21 हजार प्रतिदिन, ईरान में 17 हजार प्रतिदिन और इंडोनेशिया में 13 हजार कोरोना केस एक दिन में सामने आ सकते हैं.
अब बिना वैक्सीन के अगर दुनिया का ऐसा हाल वाकई में होने वाला है तो साइंटिस्ट्स को वैक्सीन किसी भी हाल में तैयार करनी ही होगी. इसके लिए दुनियाभर के कई देशों में ट्रायल चल रहे हैं. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक अब तक 19 वैक्सीन ट्रायल की क्लिनिकल जांच हो रही है. वहीं सैकड़ों वैक्सीन को तैयार किया गया और दुनियाभर में इसकी टेस्टिंग हुई है. लेकिन अब तक किसी भी वैक्सीन को कोरोना के लिए अप्रूवल नहीं मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)