advertisement
देश में कोरोना के केस अब तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के मामले अब पांच लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. पिछले 24 घंटे में ही 18 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. जून के महीने में मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. अब देश में कोरोना मरीजों की संख्या 5,08,953 हो गई है.
ICMR के मुताबिक 26 जून 2020 तक कुल 79,96,707 सैंपल का टेस्ट किया गया,वहीं 26 जून को 2,20,479 सैंपल का टेस्ट किया गया
शुक्रवार को जो आंकड़े आए थे, उसमें 24 घंटे में 17,296 नए केस सामने आए थे, वहीं 407 लोगों की मौत हुई थी.कई दिनों से कोरोना के केस 15 हजार से ज्यादा रिपोर्ट हो रहे हैं.
देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक लाख से ज्यादा केस हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना के केस 77 हजार के पार हो गए हैं. गुजरात में 30 हजार से ज्यादा केस हैं और प्रदेश में भी कोरोना के केस 20 हजार के पार हो गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)