Home News India उत्तर से दक्षिण तक चुनाव के कई रंग: इस हफ्ते तस्वीरों में भारत
उत्तर से दक्षिण तक चुनाव के कई रंग: इस हफ्ते तस्वीरों में भारत
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
7 अप्रैल को बीएसपी की एक रैली में पार्टी का समर्थक
(फोट: AP/Altaf Qadri)
✕
advertisement
इस हफ्ते देशभर में क्या रहा सबसे खास? लोकतंत्र का महापर्व यानी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हुई. देशभर में लोकतंत्र का जश्न अलग-अलग तरीकों से मना. ऐसे में देखते हैं हफ्तेभर की कुछ खास तस्वीरें.
डल झील के किनारे पर लगे नेशनल कॉन्फ्रेंस के फ्लैग को पास करके जाता हुआ कश्मीरी नाविक, 9 अप्रैल(फोटो: AP/ Mukhtar Khan)
देवबंद में बीएसपी, एसपी, आरएलडी की संयुक्त रैली के दौरान उत्साहित समर्थक, 7 अप्रैल (फोटो: AP/Altaf Qadri)
पहले फेज के चुनाव से पहले असम में इलेक्शन ऑफिशियल और सुरक्षाकर्मी एक अस्थाई पुल को पार करते हुए, 10 अप्रैल(फोटो: AP/Anupam Nath)
नेशनल कॉन्फ्रेंस की रैली में आईं महिलाएं, 8 अप्रैल(फोटो: AP/Mukhtar Khan)
असम के मजुली में वोट देने के बाद खुशी जाहिर करती आदिवासी महिलाएं, 11 अप्रैल (फोटो: AP/Anupam Nath)
हैदराबाद में वोट देने के लिए जागरूकता बढ़ाने वाले संदेशों से गुजरते युवा, 9 अप्रैल(फोट: AP/Mahesh Kumar)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरूक ये स्टूडेंट्स, दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं, 12 अप्रैल(फोटो: AP/Manish Swarup)
शिमला, 8 अप्रैल(फोटो: PTI)
नवरात्रि के दौरान गंगा नदी में स्नान करते दंपति(फोटो: AP/Rajesh Kumar Singh)
हैदराबाद में बीजेपी की एक रैली में अपने अभिभावकों के साथ आई बच्ची, 9 अप्रैल(फोटो: AP/Mahesh Kumar)