Home News India असम, बिहार बाढ़ से बेहाल, 10 तस्वीरों में बदहाली की पूरी कहानी
असम, बिहार बाढ़ से बेहाल, 10 तस्वीरों में बदहाली की पूरी कहानी
भारी बारिश की वजह से बिहार, मेघालय, असम जैसे राज्यों के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
भारी बारिश की वजह से बिहार, मेघालय, असम जैसे राज्यों के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. बिहार के 6 जिलों के लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं राज्य में कोसी और गंडक नदी उफान पर हैं. वहीं असम में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या 8 लाख 70 हजार के पार पहुंच चुकी है.
असम के 21 जिलों के 8 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. करीब 27,000 हेक्टेयर खेती की जमीन पर पानी भर गया है. करीब 7000 लोगों को बचाया जा चुका है. पूरे प्रदेश में 68 राहत कैंप लगाए गए हैं.
बाढ़ से बिहार-असम में लाखों लोग प्रभावितहर साल नदियों में पानी बढ़ने से बेघर हो जाते हैं लोगहर बार की तरह इस बार भी उफान पर ब्रह्मपुत्र नदीखाने के बड़े बर्तन में बच्चे को डालकर ले जाता एक शख्सगुवाहटी में विशाल ब्रह्मपुत्र नदी को नांव पर पार करते लोगअसम के मोरीगांव में पोबित्रा वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में पानी को पार करने की कोशिश में गैंडाअसम के मोरीगांव में बांस के डंडे से पानी को पार करती एक महिलाअसम में बांस को जोड़ कर आने-जाने को मजबूर लोगकाटाहगुरी में ब्रह्मपुत्र नदी से सटे गांव में इतना पानी भर गया है कि बच्चे बर्तनों में इसे पार करने को मजबूर हैंत्रिपुरा के अगरतला में बाढ़ के बाद सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ते लोग
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
राबड़ी देवी ने सरकार पर साधा निशाना
बिहार में आई बाढ़ पर राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा.
‘उत्तर बिहार की अधिकतर नदियां खतरे के निशान को पार कर गयी हैं लेकिन सरकार राहत और बचाव की जगह प्रकृति और चूहों को दोष देने की कार्य योजना पर काम कर रही है. जनता की इन्हें कोई फिक्र नहीं है. हर परिस्थिति में इन्हें बाढ़ के नाम पर बंदरबांट करनी है. जनता त्राहिमाम कर रही है.’
एक के बाद एक ट्वीट में राबड़ी देवी ने कहा
राबड़ी ने कहा कि चमकी बुखार, सुखाड़, बाढ़, सरकारी स्कूलों में चरते आवारा मवेशी अथवा अस्पतालों में तैरती मछली सभी का दोष नीतीश प्रकृति को देकर अपनी जिम्मेदारियों से छुटकारा पा लेते है.