advertisement
भारत की GDP दर अनुमान से अधिक तेजी से बढ़ी है. बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मार्च तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.1% रही. जबकि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही.
भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पिछले वित्त वर्ष (FY) की अंतिम तिमाही में 6.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा है. इसके अलावा केंद्र ने अनुमान लगाया है कि FY23 की ओवरऑल ग्रोथ दर 7.2 प्रतिशत होगी.
आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था ने मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. GDP की ग्रोथ रेट इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान 4.4 फीसदी की रही थी.
आपको बता दें पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 13.1 फ़ीसदी, दूसरी तिमाही में 6.3 और तीसरी तिमाही में 4.4 फ़ीसदी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)