advertisement
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को कहा कि भारत ने पठानकोट हमले के बारे में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी द्वारा जुटाई गई जानकारी पाकिस्तान को सौंप दी है. उन्होंने कहा कि इस जानकारी पर आगे कार्रवाई करना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है.
हमले में पाकिस्तान की भूमिका होने की जानकारी दिए जाने के बाद मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर कहा कि इस बारे में त्वरित व निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.
पठानकोट एयरफोर्स बेस पर 2 जनवरी को हुए इस हमले में 7 भारतीय सेना अधिकारी शहीद हुए और 6 आतंकवादी मारे गए.
हमले पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्वरूप ने कहा कि भारत की पाकिस्तान नीति साफ है, पर आतंकी हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
स्वरूप ने इस बात की भी पुष्टि की कि अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में 4 जनवरी तक चले आतंकवादी हमले का असली निशाना भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ही था.
स्वरूप ने बताया, ‘अफगान सेना के आने तक वहां तैनात भारतीय बलों ने आतंकवादियों का मुकाबला किया.’
इस समय विदेश मंत्रालय का सारा ध्यान पाकिस्तान की अगली कार्रवाई पर लगा हुआ है.
गौरतलब है कि भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर और उनके पाकिस्तान समकक्ष एजाज अहमद चौधरी के बीच 14 और 15 जनवरी को इस्लामाबाद में वार्ता प्रस्तावित है. पर भारत की ओर से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)