advertisement
भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. सरकारी आंकड़ों की माने तो साल 2016 के मार्च तक भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 34.26 करोड़ थी.
इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में महाराष्ट्र 2.94 करोड़ के आंकडे के साथ पहले नंबर पर है. वहीं तमिलनाडु 2.8 करोड़ यूजर्स के साथ दूसरे नंबर पर है.
आंध्र प्रदेश में 2.48 करोड़ लोग इन्टरनेट इस्तेमाल करते हैं तो कर्नाटक में लगभग 2.26 करोड़ लोग इंटरनेट से जुड़े हैं.
हिमाचल प्रदेश इन्टरनेट यूजर्स की लिस्ट में सब से पीछे है. हिमाचल में 30.2 लाख ही एक्टिव इन्टरनेट यूजर्स हैं.
ग्रामीण भारत में इंटरनेट का प्रयोग करने वालों की संख्या 11.19 करोड़ है. भारत नेट परियोजना का उद्देश्य देश में ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना है.
मार्च के अंत तक दिल्ली में इंटरनेट यूजर्स की संख्या 2.05 करोड़ थी. जबकि मुंबई में 1.56 करोड़ और कोलकाता में 92.6 लाख थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)