Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FAQ: नए वायरस स्ट्रेन पर भारत ने UK से फ्लाइट्स रोकीं,हर जरूरी बात

FAQ: नए वायरस स्ट्रेन पर भारत ने UK से फ्लाइट्स रोकीं,हर जरूरी बात

किन यूरोपियन देशों ने ट्रेवल बैन लगाया है?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
किन यूरोपियन देशों ने ट्रेवल बैन लगाया है?
i
किन यूरोपियन देशों ने ट्रेवल बैन लगाया है?
(फोटो: Quint)

advertisement

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर यूनाइटेड किंगडम में हड़कंप मच गया है. भारत सरकार ने यूके से आने और वहां जाने वाली सभी फ्लाइट्स के संचालन पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. ये अस्थायी रोक 23 दिसंबर से प्रभावी होगी.

हालांकि, प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने क्रिसमस पर लंदन और दक्षिणपूर्वी इंग्लैंड के कई हिस्सों में सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है, लेकिन फिर भी कई देशों ने यूके पर ट्रेवल बैन लगा दिया है.

किन देशों ने यूके से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रोका है? ये रोक कब तक प्रभावी है? यहां सब कुछ जानिए.

भारत ने क्या ऐलान किया है?

सिविल एविएशन मंत्रालय ने 21 दिसंबर को कहा, "ब्रिटेन में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर (11:59 pm तक) रोक लगाने का फैसला किया है. ये रोक 22 दिसंबर को रात 11:59 से प्रभावी हो जाएगी."

यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने पर भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार अलर्ट पर है. स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार देख रही है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

22 दिसंबर से पहले यूके से आने वाले लोगों का क्या होगा?

भारत सरकार ने कहा है कि ब्रिटेन से 22 दिसंबर तक आने वाले सभी यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य है. ये टेस्ट संबंधित अराइवल एयरपोर्ट पर होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट्स तो बैन थी न?

हां, इंटरनेशनल फ्लाइट्स बैन हैं लेकिन यूके और भारत के बीच एयर बबल स्कीम के तहत फ्लाइट्स चल रही हैं.

भारत और यूके के बीच एयर इंडिया, विस्तारा, ब्रिटिश एयरवेज और वर्जिन अटलांटिक जैसी कई एयरलाइन सेवाएं दे रही थीं. हफ्ते के अधिकतर दिनों पर लंदन से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, अहमदाबाद और अमृतसर एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स आ रही थीं.

किन यूरोपियन देशों ने ट्रेवल बैन लगाया है?

  • यूके पर ट्रेवल बैन लगाने वाला पहला देश नीदरलैंड्स है. 20 दिसंबर से 1 जनवरी तक ये बैन प्रभावी रहेगा.
  • ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, आयरलैंड, जर्मनी और फ्रांस ने 20 दिसंबर को ऐहतियातन ट्रेवल बैन लगाया. इटली ने यूके तक यात्रा को 6 जनवरी तक रोका है.
  • बुल्गारिया ने यूके से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 जनवरी 2021 तक रोक दिया है.
  • ग्रीस ने यूके से आने वाले सभी यात्रियों के लिए सात दिन का क्वॉरंटीन अनिवार्य किया है.

EU के बाहर किन देशों ने ट्रेवल बैन लगाया है?

इजरायल, तुर्की और कुवैत ने भी अस्थायी रूप से यूके से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को निलंबित कर दिया है. सऊदी अरब ने एक हफ्ते का ट्रेवल बैन लगाया है.

अमेरिका ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अथॉरिटीज ने अभी यूके से ट्रेवल को रोका नहीं है और कहा है कि वो ब्रिटेन में वायरस स्ट्रेन के फैलने को 'सावधानीपूर्वक देख रहे हैं.'

क्या नया स्ट्रेन दूसरे देशों में भी देखा गया है?

इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 20 दिसंबर को बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित एक मरीज पाया गया है. रॉयटर्स ने कहा है कि यूके के अलावा और किसी देश ने नए स्ट्रेन से संक्रमण रिपोर्ट नहीं किया है.

क्या नए वायरस स्ट्रेन पर वैक्सीन का प्रभाव होगा?

इंग्लैंड के चीफ मेडिकल अफसर प्रोफेसर क्रिस व्हिटी ने एक बयान में CNN से कहा, "ऐसा अभी कोई सबूत नहीं है जो ये बताए कि नए स्ट्रेन से ज्यादा मृत्यु दर होती है या ये वैक्सीन और इलाज को प्रभावित करता हो. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए काम जारी है."

कई एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये स्ट्रेन सिर्फ ज्यादा म्यूटेट हुआ वैरिएंट हो सकता है, जो किसी तरीके से बिना किसी गंभीर बीमारी के ज्यादा तेजी से फैलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT