Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत की कनाडा में रहे रहे छात्रों-नागरिकों को एडवाइजरी- 'अत्यधिक सावधानी बरतें'

भारत की कनाडा में रहे रहे छात्रों-नागरिकों को एडवाइजरी- 'अत्यधिक सावधानी बरतें'

Indian Canada Tension: इस मामले में भारत सरकार ने कनाडा के राजनयिक को निष्कासित करते हुए वापस भेज दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>'अत्यधिक सावधानी बरतें': MEA ने कनाडा में भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी</p></div>
i

'अत्यधिक सावधानी बरतें': MEA ने कनाडा में भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा (Canada) के बीच कूटनीतिक टकराव के बीच, विदेश मंत्रालय ने बुधवार (20 सितंबर) को एक एडवाइजरी जारी कर कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों से "अत्यधिक सावधानी बरतने" का आग्रह किया है.

एडवाइजरी में क्या कहा गया है?

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची द्वारा 'X' पर एडवाइजरी पोस्ट करते हुए कह गया, " कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित हेट क्राइम और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर विचार कर रहे लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है."

  • हाल ही में, धमकियों ने विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को निशाना बनाया गया है, जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं. इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं.

भारत की यह एडवाइजरी कनाडा द्वारा भारत सरकार और खालिस्तान समर्थक नेता की हत्या के बीच संभावित संबंधों का आरोप लगाने के बाद आया है. कनाडा ने एक शीर्ष भारतीय राजनयिक को निष्कासित भी किया है. पलटवार करते हुए भारत ने एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को बाहर करके जवाब दिया.

विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि संबंधित राजनयिक को आधिकारिक तौर पर अगले पांच दिन के भीतर भारत से जाने का निर्देश दिया गया है.

बयान में आगे कहा गया, "यह निर्णय हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार की बढ़ती चिंता को दर्शाता है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT