Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20192017 में भारत ने बनाए हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड्स,जानकर दंग रह जाएंगे!

2017 में भारत ने बनाए हैं ये वर्ल्ड रिकॉर्ड्स,जानकर दंग रह जाएंगे!

आधा साल भी नहीं बीता और भारत ने बनाए हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

द क्विंट
भारत
Published:
तिलुक कैइसम ने लिम्बो स्केटिंग रिकॉर्ड में अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक में नया रिकॉर्ड (फोटो: <a href="http://www.guinnessworldrecords.com/news/2017/5/indias-eight-year-old-limbo-skating-sensation-glides-into-the-record-books-470089">Guinness World Records</a>)
i
तिलुक कैइसम ने लिम्बो स्केटिंग रिकॉर्ड में अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर गिनीज बुक में नया रिकॉर्ड (फोटो: Guinness World Records)
null

advertisement

भारत ने इस साल कितने रिकॉर्ड बनाए? कितनों के बारे में आप जानते हैं? इस साल इसरो ने 15 फरवरी को अंतरिक्ष में 104 सैटेलाइट एक साथ भेजकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले रूस के पास 37 सैटेलाइट एक साथ अंतरिक्ष में भेजने का रिकॉर्ड था. इसरो की टीम लगभग हर महीने नए सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेज रही है.

आइए एक नजर डालते हैं देश में बने उन रिकॉर्ड्स पर, जिन्होंने इस साल गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपने नाम दर्ज कराया है.

लिंबो स्केटिंग रिकॉर्ड

इस साल मई में मणिपुर के 8 साल के तिलुक कैइसम ने लिंबो स्केटिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. तिलुक ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. तिलुक ने पटरियों के नीचे लिंबो स्केटिंग करते हुए केवल 56.01 सेकंड में 145 मीटर की दूरी तय की. इससे पहले तिलुक ने साल 2015 में 116 मीटर तक पटरियों के नीचे स्केटिंग करते हुए अपना पहला रिकॉर्ड बनाया था.

सबसे बड़ा मार्गरीन मूर्तिकार

इसी साल फरवरी में भारतीय शेफ देवव्रत ने 1506.8 किलो वजन की एलिफेंटा त्रिमुर्ती की प्रतिमा बनाकर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया . ये मूर्ति 8 फीट 2 इंच लंबी और 6 फीट 1 इंच ऊंची थी.

सबसे लंबा स्कार्फ बुनने का रिकॉर्ड

21 मई को मदर इंडियाज क्रोकेट क्वींस नाम के एक ग्रुप की महिलाओं ने 14.098 किमी लंबा स्कार्फ बुना था. ये रिकॉर्ड बनाने के लिए करीब 700 महिलाएं एक जुट हुईं.

सबसे बड़ा रेत कलाकार

क्या किसी ने सोचा था कि एक रेत कलाकार भी इस लिस्ट में शामिल होगा? देश के सबसे मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के अपने शहर पुरी में 48 फुट ऊंचा रेत का महल बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया.

उन्होंने ये रेत महल बनाने के लिए नौ दिन का समय लिया. इसी साल फरवरी में गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारियों ने उनके नाम ये शानदार रिकॉर्ड दर्ज किया है.

हर तरह का डांस करके रिकॉर्ड बनाया

देशवासियों ने डांस में इस साल एक नहीं, बल्कि दो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े हैं. अप्रैल के महीने में चेन्नई में 4,525 युवतियों ने अपने अंदाज में डांस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. दूसरा रिकॉर्ड इसी साल मई में केरल के किजाकमबलम में ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर 6,582 युवतियों ने बनाया. ये दुनिया के सबसे बड़े ‘तिरवतिराकली’ डांस का रिकॉर्ड है.

7,730 प्लेन हवा में उड़ाए

स्कूल के बच्चों ने भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. हिमाचल प्रदेश में मोगिनंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने कागज के बने 7,730 प्लेन हवा में उड़ाए. ये प्लेन बच्चों ने एक मिनट के भीतर बनाया था. बता दें कि ये प्रोग्राम एक तंबाकू विरोधी अभियान का एक हिस्सा था.

हैदराबाद में जयंत रेड्डी इंटरनेशनल ताइक्वांडो एकेडमी के बच्चों ने भी अपना बनाया हुआ रिकॉर्ड तोड़ दिया. ताइक्वांडो के 1,152 छात्रों ने एक साथ इकट्टा होकर अपनी कलाकारी दिखाई और बना दिया नया रिकॉर्ड

साल 2017 खत्म होने में अभी भी कई महीने बाकी हैं, इस लिहाज से कई रिकॉर्ड और बनेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT