advertisement
महिलाओं के लिए भारत सबसे खतरनाक मुल्क माना गया है. थॉमसन रॉयटर्स फांउडेशन के एक सर्वे के मुताबिक, महिलाओं के प्रति यौन हिंसा और सेक्स धंधों में धकेले जाने के आधार पर भारत को महिलाओं के लिए खतरनाक मुल्क माना गया है.
इस सर्वे में भारत को महिलाओं के लिए युद्ध प्रभावित सीरिया और अफगानिस्तान से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है. इस सर्वे में अफगानिस्तान दूसरे और सीरिया तीसरे स्थान पर है. इस सर्वे में महिलाओं के अधिकारों पर काम करने वाले करीब 550 एक्सपर्ट्स शामिल हुए थे.
इस सर्वे में महिलाओं के प्रति यौन हिंसा के खतरों के लिहाज से एक मात्र पश्चिमी देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका है.
2011 में हुए इस सर्वे के मुताबिक, अफगानिस्तान, कॉन्गो, पाकिस्तान, भारत और सोमालिया महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश माने गए थे. लेकिन इस साल महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों के मामले में भारत आगे निकल गया.
सर्वे में आई भारत की रैंकिंग से साबित हो गया कि छह साल पहले साल 2011 में हुए राजधानी दिल्ली के निर्भया कांड के कड़े विरोध के बावजूद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब तक पर्याप्त काम नहीं किये गए.
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2007 से 2016 के बीच महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध में 83 फीसदी का इजाफा हुआ है. आंकड़ों की मानें तो हर घंटे रेप के 4 मामले दर्ज किए जाते हैं.
सर्वे में शामिल संयुक्त राष्ट्र के 193 सदस्यों का कहना है कि महिलाओं के लिए खतरनाक टॉप-10 देशों में हालात महिलाओं के लिए खतरनाक थे. स्वास्थ्य, आर्थिक संसाधन, सांस्कृतिक या पारंपरिक प्रथाओं, यौन हिंसा और उत्पीड़न और मानव तस्करी के मामले में हालात सबसे ज्यादा खराब थे.
ये भी पढ़ें
देश में 10 साल में नाबालिगों के खिलाफ सेक्स क्राइम 500 फीसदी बढ़े
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)