Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अप्रैल तक देशभर में काम करने लगेगा इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक

अप्रैल तक देशभर में काम करने लगेगा इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक

आम बैंकों से कैसे अलग है पेमेंट बैंक?

द क्विंट
भारत
Published:
 (फोटो: IndiaPost)
i
(फोटो: IndiaPost)
null

advertisement

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की सर्विसेज अप्रैल तक देशभर में शुरू होने की उम्मीद है. केंद्रीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) की शाखाएं अप्रैल तक 650 जिलों में खोली जाएंगी.

इन सभी शाखाओं को ग्रामीण डाकखानों से जोड़ा जाएगा. ये देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क होगा. IPPB की दो शाखाएं रायपुर और रांची में काम करने लगी हैं. बता दें कि देश भर में 1.55 लाख डाकघर हैं.

आम बैंकों से कैसे अलग है पेमेंट बैंक?

पेमेंट बैंक दूसरे आम बैंको के मुकाबले काफी अलग होते हैं. ग्राहकों को पेमेंट बैंको से ज्यादा ब्याज मिलता है, लेकिन इसमें काफी सुविधाएं नहीं भी मिलती हैं.

1. कस्टमर किसी भी पेमेंट बैंक के सेविंग अकाउंट में अधिकतम 1 लाख रुपये ही रख सकते हैं, क्योंकि पेमेंट बैंकों को इससे ज्यादा रकम प्रति ग्राहक रखने की अनुमति नहीं है.

2. अगर कस्टमर पेमेंट बैंक अकाउंट से कैश निकालते हैं, तो कुछ चार्ज देना होता है. ये चार्ज निकाली गई रकम पर आधारित होता है. जबकि किसी भी आम बैंक अकाउंट से कैश निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना होता है.

3. पेमेंट बैंक अकाउंट से कैश निकालने के लिए कस्टमर्स को इनके बैंकिंग प्वॉइंट पर ही जाना होता है. आम बैंक अकाउंट की तरह किसी भी दूसरे बैंक के एटीएम से कैश नहीं निकाला जा सकता.

4. पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों को कोई फिजिकल डेबिट कार्ड भी नहीं देता, सारे लेन-देन अपने मोबाइल फोन के जरिए ही करने होते हैं.

5. अगर कस्टमर किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो उसकी भी कुछ शर्तें हैं. अपने मोबाइल फोन के जरिये पेमेंट बैंक से किसी दूसरे के पेमेंट बैंक में रुपये ट्रांसफर करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.

6. पेमेंट बैंकिंग प्वॉइंट से पैसे ट्रांसफर करने पर 0.5 से 1 फीसदी तक चार्ज देना होता है.

7. पेमेंट बैंक ग्राहकों को कोई लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं दे सकता. हालांकि एटीएम/डेबिट कार्ड या चेक जारी करने की अनुमति पेमेंट बैंक को है.

8. पेमेंट बैंक में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर ऑनलाइन डेबिट कार्ड मिलता है. साथ ही हर कस्टमर को पर्सनल एक्सिडेंट इंश्योरेंस फ्री दिया जा सकता है.

ये भी पढ़े:Paytm, AirTel या इंडिया पोस्ट: कौन सा पेमेंट बैंक चुनें?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT