Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर BJP-कांग्रेस हमलावर

पाकिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर BJP-कांग्रेस हमलावर

ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले के बाद भारत में सिख समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
ननकाना गुरुद्वारे पर हमले के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
i
ननकाना गुरुद्वारे पर हमले के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
(फोटोः ANI)

advertisement

पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हमले का भारत में सिख समुदाय ने कड़ा विरोध जताया है. सिख समुदाय ने हमले की निंदा की और दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के सामने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, कांग्रेस ने भी इस घटना के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर निंदा की.

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा-

“ननकाना साहिब पर हमला निंदनीय है और इसकी स्पष्ट रूप से निंदा की जानी चाहिए. कट्टरता एक खतरनाक, पुराना जहर है, जो कोई सीमा नहीं जानता है. प्यार, आपसी सम्मान, समझ इसका एकमात्र ज्ञात प्रतिकार है.”

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारे लगाए, यहां तक कि पाक पीएम इमरान खान ननकाना साहेब गुरुद्वारे की रक्षा करने की चेतावनी देते हुए भी दिखे.

(फोटो: पीटीआई)

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने तीर्थयात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर निराशा और चिंता जताते हुए कहा,

भारत सरकार को सुरक्षा और भविष्य में ऐसे हमलें न हो इसके लिए पवित्र मंदिरों में पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान से बात करे. सरकार को पाकिस्तान पर दवाब डालना चाहिए कि वह जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी करें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उठाया जा रहा पाकिस्तानी अल्पसंख्यक उत्पीड़न का मुद्दा

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत में सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस जहां इसके लिए संघ को जिम्मेदार ठहरा रही है. वहीं, बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि, जो लोग पाकिस्तान में अल्पसंख्यक उत्पीड़न से इनकार कर रहे थे उनकी आंख खुल गई होगी. बीजेपी का कहना है कि इस घटना से साफ हो गया है पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न हो रहा है. बीजेपी इस घटना को अल्पसंख्यक उत्पीड़न का सबूत बता रहे हैं.

(फोटो: पीटीआई)

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी की हमले की निंदा

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी पाकिस्तान में ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की है. हरभजन ने पाक पीएम इमरान खान से क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का अनुरोध किया है. हरभजन ने ट्वीट कर लिखा-

“गॉड एक है...इसे नहीं बांटें और एक-दूसरे के बीच नफरत पैदा ना करें... पहले इंसान बनें और एक-दूसरे का सम्मान करें... मोहम्मद हसन ने खुलेआम ननकाना साहिब गुरुद्वारे को नष्ट करने और उस स्थान पर मस्जिद का निर्माण करने की धमकी दी. इमरान खान कृपया जरूरी कदम उठाएं.”

इस मामले में विदेश मंत्रालय ने भी निंदा करते हुए कहा, भारत पवित्र स्थल पर तोड़फोड़ के इन कृत्यों की कड़ी निंदा करता है. उन उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिन्होंने पवित्र गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की और अल्पसंख्यक सिख समुदाय के सदस्यों पर हमला किया.

बता दें कि, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ननकाना साहिब गुरुद्वारा को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने चारों ओर से घेर लिया. प्रदर्शनकारियों ने कथित जबरन धर्म परिवर्तन मामले में संदिग्धों की रिहाई की मांग को लेकर गुरुद्वारे पर पथराव शुरू कर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2020,06:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT