advertisement
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने वंदे भारत ट्रेनों से जुड़े कुछ नए अहम फैसले लिए हैं. रेल मंत्रालय ने प्रीमियम सेमी-हाई स्पीड ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के सुझावों और शिकायतों के आधार पर यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तीन अहम कदम उठाए हैं. ये उपाय एयरलाइंस द्वारा अपने यात्रियों को प्रदान किए जाने वाले सेवा पैटर्न से कॉपी किए गए हैं.
रेलवे ने अपने सर्कुलर में बताया कि ऐसा देखा गया है कि बेकरी प्रोडक्ट, वेफर्स, कन्फेक्शनरी आइटम, कोल्ड ड्रिंक्स जैसी चीजों की बिक्री पर पैसेंजर्स की काफी शिकायतें बढ़ रही हैं.
सर्कुलर में कहा गया है कि
Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के सूत्रों ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों के अंदर कौन से खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे, इस पर कश्मकश की स्थिति बनी हुई है. अब से यात्रियों को बुकिंग के वक्त और यात्रा से 24 से 48 घंटे पहले पुष्टि के लिए खानपान सेवाओं से जुड़े SMS भेजे जाएंगे. जो लोग प्रीपेड भोजन का विकल्प नहीं चुनते हैं, उनसे ट्रेन में ऑर्डर करने और भोजन उपलब्ध होने पर 50 रूपए का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा.
रिपोर्ट के मुताबिक रेल अधिकारियों ने कहा कि
सभी जोनल (zonal) रेलवे को प्रारंभिक स्टेशनों के साथ-साथ प्रत्येक बोर्डिंग स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेनों में पैंट्री सर्विसेज के बारे में बताने के लिए कहा गया है. इसके अलावा यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यात्रियों को ठंडा बोतलबंद पानी और गर्म भोजन मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)