advertisement
भारत ने गलवान घाटी में हुए संघर्ष पर चीन के भारत को जिम्मेदार ठहराए जाने के दावे को खारिज किया है. चीन ने कहा था कि गलवान टकराव भारत द्वारा सभी समझौतों के उल्लंघन और चीन के क्षेत्र में अतिक्रमण करने के चलते हुआ था.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले क्वाड समिट पर एक सवाल का जवाब देते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने कहा था, "एक छोटा और विशेषकर दूसरे देशों को निशाना बनाने वाला समूह आज के दौर के खिलाफ जाता है और यह निश्चित ही असफल होगा, क्योंकि इसे किसी तरह का समर्थन नहीं मिलेगा."
लिजान ने आगे कहा, "संबंधित देशों को चीन का विकास सही तरीके से देखना चाहिए और क्षेत्र के देशों में भाईचारा व सहयोग बढ़ाने के लिए कोशिशें करनी चाहिए."
पढ़ें ये भी: बाइडेन ने साफ कहा-भारत के पास होनी चाहिए UNSC की स्थायी सदस्यता: विदेश सचिव
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)