advertisement
चीन के साथ वरिष्ठ सैन्य कमांडर स्तर की अगले दौर की बातचीत से पहले भारत ने गुरुवार को साफ किया कि वो पूर्वी लद्दाख में संघर्ष वाले बाकी क्षेत्रों से सैनिकों को पीछे हटते देखना चाहता है क्योंकि इससे ही सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति बहाल हो सकती है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ‘‘हम बाकी क्षेत्रों से (पूर्वी लद्दाख में) सैनिकों को पीछे हटते देखना चाहते हैं, जिससे गतिरोध दूर हो सकेगा.’’
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि शुक्रवार को भारत और चीन के बीच वरिष्ठ कमांडर स्तर की 11वें दौर की बातचीत में भारतीय पक्ष देपसांग, हॉटस्प्रिंग और गोगरा सहित लंबित समस्याओं को उठाएगा.
पिछले हफ्ते अरिंदम बागची ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात लंबे समय तक बने रहना किसी के हित में नहीं हैं.
उन्होंने कहा था कि पैंगोंग झील क्षेत्र में सैनिकों की वापसी एक अहम कदम था और इसने पश्चिमी सेक्टर में बाकी मुद्दों के समाधान के लिए अच्छा आधार उपलब्ध कराया है.
भारत और चीन की सेनाओं के बीच पैंगोंग सो इलाके में पिछले साल पांच मई को हिंसक संघर्ष के बाद सीमा गतिरोध पैदा हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों ने हजारों सैनिकों और भारी हथियारों की तैनाती की थी.
सैन्य और राजनयिक स्तर की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने इस साल फरवरी में पैंगोंग सो के उत्तरी और दक्षिणी किनारे से सैनिकों और हथियारों को पीछे हटा लिया था. पिछले हफ्ते सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने कहा था कि पैंगोंग सो क्षेत्र से सैनिकों के पीछे हटने से भारत के लिए खतरा केवल कम हुआ है, खत्म नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)