Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक दूसरों को न बताए अल्पसंख्यकों का ध्यान कैसे रखते हैं: MEA

पाक दूसरों को न बताए अल्पसंख्यकों का ध्यान कैसे रखते हैं: MEA

विदेश मंत्रालय ने हाल की घटनाओं को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
विदेश मंत्रालय ने हाल की घटनाओं को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की
i
विदेश मंत्रालय ने हाल की घटनाओं को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की
(फोटो: ANI) 

advertisement

लाहौर के पास गुरुद्वारा ननकाना साहिब की बेअदबी और पेशावर में एक सिख व्यक्ति की हत्या को लेकर भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा है कि जो देश अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान नहीं रख सकते, उन्हें दूसरों को इस बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए.

पाकिस्तान में एक भीड़ ने शुक्रवार को एक गुरुद्वारे पर कथित रूप से हमला कर दिया था, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्म हुआ था. वहीं पिछले हफ्ते उत्तर पश्चिम पाकिस्तान के शहर पेशावर में 25 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा,

‘‘ननकाना साहिब (की घटना) और सिख व्यक्ति की हत्या उनके लिए एक आईना है. यह उन लोगों के लिए आईना है जो दूसरों को उपदेश देते हैं.’’ 
रवीश कुमार, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

कुमार ने कहा, ‘‘उन्हें अपने देश के अंदर देखना चाहिए, अपने अल्पसंख्यकों के साथ होते अत्याचारों को देखना चाहिए. उन्हें उनका ध्यान रखना चाहिए. उन्हें इंसाफ दिलाना चाहिए.’’

पाकिस्तान द्वारा अलगाववादी खालिस्तानी एजेंडे को बढ़ावा दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर कुमार ने कहा इसका शुरुआत से ही असफल होना तय है. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जहां तक (ननकाना साहिब) घटना का संबंध है, जो देश अपने अल्पसंख्यकों का ध्यान नहीं रख सकता, सिखों का ध्यान नहीं रख सकता, उसे दूसरे देशों को यह नहीं बताना चाहिए कि यह कैसे करना है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Jan 2020,08:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT