तस्वीरों में: भारत इस हफ्ते (22 अक्टूबर - 28 अक्टूबर 2016)

हेडलाइंस और सुर्खियों से परे क्विंट आपके लिए भारत की एक अलग तस्वीर लेकर आया है.

जसकीरत सिंह बावा
भारत
Updated:
कोलकाता में दिवाली समारोह के दौरान शौकिया कुश्ती मैच  लड़ते पहलवान  (फोटो: Reuters/Rupak De Chowdhuri)
i
कोलकाता में दिवाली समारोह के दौरान शौकिया कुश्ती मैच लड़ते पहलवान (फोटो: Reuters/Rupak De Chowdhuri)
null

advertisement

हेडलाइंस और सुर्खियों से परे क्विंट आपके लिए भारत की एक अलग तस्वीर लेकर आया है. देखिए इस हफ्ते की कहानी, तस्वीरों की जुबानी.

पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में उड़ते कबूतरों का एक प्यारा दृश्य (फोटो: Reuters/Adnan Abidi)
आधी तैयार मिट्टी की मूर्तियों के पास से गुजरती औरत. कोलकाता में काली पूजा के दौरान इन मूर्तियां को भी मां काली के साथ पूजा जाता है. (फोटो: Reuters/Rupak De Chowdhuri)
एक घायल एशियाई हाथी को पानी पिलाते हुए वन विभाग का गार्ड. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बेंगलुरू के बाहरी इलाके में ग्रामीणों द्वारा खदेड़े जाने पर इस हाथी की दाएं पैर की हड्डी टूट गई थी. (फोटो: Reuters/ Abhishek N. Chinnappa)
ये नजारा वृंदावन का है. जहां विधवाएं सुलभ इंटरनेशनल एनजीओ द्वारा आयोजित एक दिवाली समारोह में मिट्टी के लोटे लेकर मंदिर में पूजा करने जा रही हैं. ये विधवाएं अपने परिवार से निकाल दी गईं हैं. वृंदावन में इस तरह की विधवाओं का पूरा हुजूम रहता है.(फोटो: Reuters/Jitendra Prakash)
नई दिल्ली में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीरें जलाकर विरोध किया. ये कार्यकर्ता देश में बिक रहे चीनी समान का विरोध कर रहें हैं और स्वदेशी चीजों को बढ़ावा दे रहे हैं. (फोटो: AP Photo/Altaf Qadri)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बीएसपी सुप्रीमो मायावती की लखनऊ में रैली के दौरान डमरू बजाता एक कार्यकर्ता. ये रैली बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की पुण्य तिथी पर आयोजित की गई थी. (फोटो: Reuters/Pawan Kumar)
असम में एक प्रदर्शनी के दौरान हाथों में राइफल लिए एक स्कूल का छात्र. यह प्रदर्शनी असम की पैरामिलेट्री फोर्स ने आयोजित की थी, जिससे ज्यादा से ज्यादा अगरतला स्थित हेडक्वाटर में जाकर फोर्स ज्वाइन कर सकें. (फोटो: Reuters/Jayanta Dey)
ये नजारा जम्मू से 55 किलोमीटर दूर स्थित अखनूर में खौर गांव का है. पाकिस्तान ने हो रही लगातार फायरिंग के बीच गांववाले पलायन को मजबूर हैं. (फोटो: AP Photo/Channi Anand)
बैंगलोर में खाकी निकर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सदस्यों के साथ मार्च करता एक बच्चा. जबकि बाकी सदस्य RSS की नई यूनीफॉर्म में हैं. (Photo: AP Photo/Aijaz Rahi)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Oct 2016,10:23 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT