Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बीते 6 महीने में घट गई पीएम मोदी की लोकप्रियता: सर्वे  

बीते 6 महीने में घट गई पीएम मोदी की लोकप्रियता: सर्वे  

दोनों सर्वे की तुलना से ये दिखता है कि बीते करीब 6 महीने में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बीते 6 महीने में घट गई पीएम मोदी की लोकप्रियता: सर्वे
i
बीते 6 महीने में घट गई पीएम मोदी की लोकप्रियता: सर्वे
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट के हालिया सर्वे में शामिल 49 फीसदी लोग प्रधानमंत्री मोदी को एक बार फिर इस पद पर देखना चाहते हैं. वहीं इससे करीब 6 महीने पहले हुए इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट के ही सर्वे में 53 फीसदी लोगों ने मोदी को इस पद के लिए पहली पसंद बताया था. दोनों सर्वे की तुलना से ये दिखता है कि बीते करीब 6 महीने में प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है, ये कमी 4 पर्सेंट प्वाइंटर यानी तकरीबन 7.5 फीसदी की है.

(फोटो: तरुण अग्रवाल/हिंदी क्विंट)

पीएम के पद के लिए राहुल गांधी की लोकप्रियता की बात करें तो सर्वे के मुताबिक, इसी 6 महीने में ये 22 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी हो गई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जनवरी, 2018 सर्वे Vs अगस्त, 2018 सर्वे

इंडिया टुडे-कार्वी इनसाइट के जनवरी में आए सर्वे में जहां एनडीए को 309 सीटें मिलता दिखाया गया था. अब अगस्त में आए सर्वे में ये आंकड़ा घटकर 281 पहुंच गया है. वहीं कांग्रेस को जनवरी के सर्वे में 102 सीट मिलता दिखाया गया था, अब हालिया सर्वे में ये आंकड़ा 122 सीटों का है.

(फोटो: तरुण अग्रवाल/हिंदी क्विंट)

इंडिया टुडे के हालिया सर्वे की खास बातें

  • सर्वे में 2014 लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है.
  • सर्वे के मुताबिक, अगर अभी चुनाव हो तो बीजेपी बहुमत के आंकड़े से काफी दूर लेकिन एनडीए की सरकार बनने का अनुमान
  • बीजेपी को 245 सीट, एनडीए को 281 सीटों का अनुमान
  • कांग्रेस को 83 सीट और यूपीए को 122 सीटों का अनुमान
  • एसपी-बीएसपी-टीएमसी, कांग्रेस के साथ आते हैं तो यूपीए के सीटों की संख्या काफी बढ़ सकती है, ऐसी स्थिति में त्रिशंकु लोकसभा के अनुमान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT