advertisement
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में अर्थव्यवस्था पर उच्चस्तरीय बैठक मंगलवार शाम को हुई. बैठक में आर्थिक सुस्ती के बीच उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई. दरअसल, नोटबंदी और जीएसटी के बाद आर्थिक मोर्चे पर घिरी सरकार ने इससे उबरने के उपायों पर चर्चा तेज कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में ये तय हुआ है कि सबसे पहले उन सेक्टर्स पर ध्यान दिया जाएगा जो सुस्ती से जूझ रहे हैं. पहले यह समीक्षा बैठक प्रधानमंत्री के साथ होनी थी जो बाद में टाल दी गई.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल उपभोक्ताओं को राहत दी है. मंगलवार को ट्राई ने इंटरकनेक्ट चार्ज (IC) की दर में 6 पैसे प्रति मिनट तक की कटौती कर दी है. अब तक ये दर 14 पैसे प्रति मिनट थी. इंटरकनेक्ट चार्ज वो फीस होती है, जिसे टेलीकॉम कंपनियां उस दूसरी कंपनी को देती है, जिसके नेटवर्क पर कॉल खत्म होती है. ट्राई के मुताबिक, नई कॉल टर्मिनेशन चार्जेस 1 अक्टूबर 2017 से लागू होंगे. 1 जनवरी 2020 तक इन्हें पूरी तरह से हटा दिया जाएगा. ट्राई के इस फैसले के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कॉल की दरें भी कम होंगी.
यूएन महासभा में अपने पहले संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया और आतंकवाद के खिलाफ जमकर हमला बोला. उन्होंने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी दी और कहा कि अगर अमेरिका को किसी तरह का खतरा हुआ तो उनके सामने नॉर्थ कोरिया को पूरी तरह तबाह करने के अलावा दूसरा और कोई रास्ता नहीं होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने यहां कहा कि वे जंग नहीं दोस्ती और सौहार्द चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'अमेरिका में बहुत ताकत और धैर्य है, लेकिन वह अपना और अपने सहयोगियों का बचाव करने को मजबूर है. ऐसे में हमारे पास उत्तर कोरिया को नेस्तनाबूद कर देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं होगा.
कैदी नंबर 1997, मतलब बलात्कारी गुरमीत सिंह. उसे जेल में खेती-बाड़ी का काम दिया गया है और इसके लिए उसे 20 रुपये हर दिन की दिहाड़ी मिल रही है. राम रहीम को अब भारत के किसानों की असल जिंदगी और उसकी तकलीफ का अहसास होगा. इस बीच राम रहीम और हनी प्रीत पर एक फिल्म भी बनने जा रही है. इसमें हनीप्रीत के किरदार में राखी सावंत नजर आएंगी. जबकि बाबा का किरदार प्रसिद्ध एक्टर रजा मुराद करेंगे. इस फिल्म में एक और 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट यानी एजाज खान भी नजर आने वाले हैं.
दशहरा, दीवाली और छठ पूजा त्योहार के लिए भारतीय रेलवे ने कमर कस ली है. इस दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे अलग अलग रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा. रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि इस बार त्योहार पर 4000 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. इसी तरह रेलवे भीड़-भाड़ वाले रास्तों पर नई गाड़ी चलाने के लिए कुछ गाड़ियों को बंद भी कर सकता है. उन्होंने कहा कि 306 नियमित तौर पर चलने वाली ट्रेनों में 9500 एक्स्ट्रा डिब्बों की व्यवस्था भी की जा रही है. रेलवे ने इसके लिए तैयारी पहले ही शुरु कर दी है और ये एक्स्ट्रा डिब्बे 30 अक्टूबर तक रहेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Sep 2017,06:52 AM IST