advertisement
ब्रिक्स सम्मेलन में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने जोरदार ढंग से आतंकवाद का मुद्दा उठाया तो तमाम सदस्य देश उनका समर्थन करने को मजबूर हो गए. ब्रिक्स के घोषणापत्र में जोर देकर कहा गया है कि आतंकवाद को किसी हाल में और किसी भी रूप में सही नहीं ठहराया जा सकता है. खासबात ये है कि इस घोषणापत्र में पाकिस्तान के कई आतंकी संगठनों का जिक्र है उससे साफ हो गया है कि पीएम मोदी की पहल के आगे चीन अपने ‘दोस्त’ को बचा नहीं पाया. दोस्त तो आप समझ ही गए होंगे. दूसरी बात ये है डोकलाम पर गतिरोध खत्म होने के बाद आज पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात होगी.
अब और मुस्कुराइये क्योंकि आप लखनऊ में हैं और आज से मेट्रो भी चलने वाली है. मुमकिन है कि कल रात लखनऊ वालों ने सपने में मेट्रो ट्रेन ट्रैक पर दौड़ते हुए देखा होगा. आज लखनऊ मेट्रो का उद्धाटन होने जा रहा है और कल से ये सर्विस पब्लिक के लिए भी शुरू हो जाएगी. गृहमंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को झंडी दिखाकर लखनऊ मेट्रो सर्विस की शुरुआत करने वाले हैं.
नोटबंदी हुए 10 महीने हो गए हैं, लेकिन हर रोज इससे जुड़ी हुई कुछ न कुछ बातें जरूर सामने आती है. अब रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने अपनी किताब में कहा है कि उन्होंने नोटबंदी पर होने वाले खर्च के बारे सरकार को आगाह किया था. उन्होंने ये भी लिखा है कि नोटबंदी जिसमकसद से की जा रही थी उस मकसद को पाने के लिए दूसरे ऑपशन भी मौजूद थे. साल 2013 से 2016 के बीच rbi के गवर्नर रहे राजन ने कहा कि उन्होंने ये महसूसकिया था कि नोटबंदी से होने वाला आर्थिक नुकसान बाद में होने वाले फायदों पर भारी पड़ सकता है.
खबर खेल के मैदान से.....देश की सुपरस्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अब अपने पुराने गुरू पुलेला गोपीचंद के पास लौट आई हैं. सुबह का भूला शाम को घर लौट आए तो उसे भूला नहीं कहा जा सकता है, हालांकि इस केस में भूला नहीं कहा जा सकता, साइना तो स्टार हैं,,वो पिछले 3सालों से कोच विमल कुमार से ट्रेनिंग ले रही थी, इन तीन सालों में साइना वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी बनीं साथ ही कई बड़े अवॉर्ड भी अपने नाम किए.
चलते-चलते खबर उनकी, जो उड़ता पंजाब से लेकर हॉलीवुड तक मशहूर हो चुके हैं यानी पहलाज निहलानी साहब की, संस्कारों की दुहाई देने वाले पहलाज निहलानी एक बोल्ड फिल्म जूली-2 को प्रजेंट करने जा रहे हैं. बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन का पद छोड़ने के बादउन्होंने एक बार बॉलीवुड का बतौर डिस्ट्रीब्यूटर रूख किया है. कई फिल्मों पर कैंची चलाने वाले निहलानी, फिल्ममेकर दीपक शिवदासानी की इस बोल्ड फिल्म को प्रजेंट करेंगे. ये साल 2004 में आई फिल्म जूली का सिक्वल है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अब गुजरात चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं, राहुल ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरा, इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जमकर बरसे. राहुल ने कहा कि गुजरात मॉडल फ्लॉप हो चुका है, अब आगे चुनावों में कांग्रेस की जीत पक्की है.
राहुल ने जीएसटी, नोटबंदी और किसानों की कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. राहुल गांधी के मुताबिक नोटबंदी की वजह से पूरे देश में मंदी आ गई है और पूरी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 05 Sep 2017,07:34 AM IST