advertisement
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे की हत्या के बाद गुस्साए लोगों का प्रदर्शन जारी है. मासूम प्रदुम्न के पैरेंट्स समेत ये लोग पूरे मामले की सीबीआई जांच चाहते हैं. वही रविवार को स्कूल केमैनेजमेंट और ऑनर पर जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच में जुटी स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम ने स्कूल से जुड़ी कई बदइंतजामियों का खुलासा भी किया है. जांच में पाया गया कि एक तरफ जहां स्कूल की बाउंड्री टूटी हुई है वही सीसीटीवी भी खराब पड़े हैं.
अब बात राजनीति की, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कल बिहार के भागलपुर में रैली की, रैली का नाम बड़ा मुश्किल था यार- 'सृजन के दुर्जनों का विसर्जन' रैली. इस रैली के दौरान लालू अपने अंदाजमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे, उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले के लिए नीतीश कुमार और सुशील मोदी ही जिम्मेदार है. लालू का आरोप है कि ये बात नीतीश को पता थी कि वो अगर बीजेपी की बात नहीं मानेगे तो जेल में होंगे, ऐसे में नीतीश को बीजेपी से नाता जोड़ना पड़ा.
गुरमीत राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा में चल रहा सर्च ऑपरेशन रविवार शाम खत्म हो गया. पुलिस और सुरक्षाबलों की मौजूदगी में तीन दिन तक तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. राम रहीम ने डेरे के भीतर पूरा साम्राज्य बसाया हुआ था. एक भरे-पूरे शहर की तरह. सरकार के अधिकारियों और पुलिस बल ने कोर्ट कमिश्नर की देख रेख में इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है, वहीं अश्विन, जडेजा को आराम दिया गया है. शार्दुल ठाकुर भी टीम में शामिल नहीं है. युवराज सिंह के फैंस के लिए भी अच्छी खबर नहीं है, ऐसे कयास लग रहे थे कि उनकी टीम में वापसी होगी, लेकिन वो टीम में नहीं हैं. बता दें कि ये 5 मैचों की सीरीजहै, जिसका पहला मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा.
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले अक्षय की फिल्म 'राउडी राठौर' कमाई के मामले में पहले नंबर पर थी. फिल्म 'राउडी राठौर' ने कुल 131 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने अब तक करीब 133 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. ये भी जानन जरूरी है कि राउडी राठौर आज से करीब पांच साल पहले एक जून 2012 को रिलीज हुई थी. वहीं टॉयलेट अभी हाल ही में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)