advertisement
अर्नब गोस्वामी का नया चैनल रिपब्लिक लॉन्च भी नहीं हुआ कि इंग्लिश चैनलों के मार्केट में कंपीटीशन की जंग अभी से शुरु हो गई है. सड़कों-फ्लाइओवर पर इन दिनों अंजना ओम कश्यप के पोस्टर दिख रहे हैं, लेकिन इसमें वो आजतक की नहीं बल्कि इंडिया टुडे की एंकर दिखाई जा रही हैं, जोकि एक इंग्लिश चैनल है.
इंडिया टुडे बड़े ही जोर शोर से अपने आप को रिपब्लिक की टक्कर में पेश कर रहा है. नोएडा फिल्म सिटी में पोस्टर लगे हैं. जिसमें रिपब्लिक के पोस्टर में लिखा है 'Arnab with you soon'. मतबल अर्नब जल्द आ रहे हैं. वहीं इंडिया टुडे के पोस्ट में लिखा है 'Anjana reached and waiting'. मतलब अंजना पहुंच गई हैं और इंतजार कर रही हैं.
ये दोनों पोस्टर एक साथ लगे हैं और इंडिया टुडे की तरफ से इसमें साफ तौर पर चुनौती मिल रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिया टुडे के ग्रुप के मार्किटिंग हेड विवेक मल्होत्रा ने द न्यूज मिनट से कहा कि ‘‘किसी को तो सही फैसला लेना होगा कि न्यूज किसी का इंतजार नहीं करता.’’
एक तरफ जहां इंडिया टुडे खुद को नए चैनल के सामने बड़े चैनल के तौर पर पेश कर रहा है. इसके उलट आंकड़े कुछ और बयां कर रहे हैं.
दूसरी तरफ इस पोस्टर वार पर रिपब्लिक की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें:
‘नेशन वांट्स टू नो’: कौन है जो अर्नब को बोलने से रोकना चाहता है?
अर्नब के चैनल ‘रिपब्लिक’ में सबसे ज्यादा पैसा NDA चेयरमैन का?
अर्नब मेरे दोस्त, तुमने राष्ट्रवाद का चोगा ओढ़ रखा है- आशुतोष
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)