advertisement
भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2006-07 में मनमोहन सरकार के समय 10.78 फीसदी की सालाना ग्रोथ रेट को छुआ था. यह LPG रिफॉर्म के बाद सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट थी. 1991 में नरसिम्हा राव सरकार के समय LPG रिफॉर्म (लिबरेलाइजेश, प्राइवेटाइजेशन, ग्लोबलाइजेशन) हुए थे.
रिपोर्ट में 2004-05 और 2011-12 को बेस ईयर मानकर दो अलग-अलग जीडीपी ग्रोथ रेट का आंकड़ा बताया गया है. बता दें रियल जीडीपी निकालने के लिए फिलहाल 2011-12 आधार वर्ष (बेस ईयर) है. इससे पहले 2004-05 बेस ईयर था.
2004-05 को बेस ईयर माना जाए तो उस समय जीडीपी ग्रोथ रेट 9.57 फीसदी थी. वहीं 2011-12 को बेस ईयर मानने पर ये आंकड़ा 10.08 फीसदी आया है. कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट करते हुए कहा,
नेशनल स्टेटिस्टिक कमीशन ने डाटा कलेक्शन प्रोसेस को मजबूत और तेज करने के लिए कमेटी का गठन किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)