Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019NDA सरकार के फॉर्मूले ने बताया UPA-1 के समय ग्रोथ ने बनाया रिकॉर्ड

NDA सरकार के फॉर्मूले ने बताया UPA-1 के समय ग्रोथ ने बनाया रिकॉर्ड

नए आंकड़ों के मुताबिक मनमोहन सरकार के समय 2006-07 में ग्रोथ रेट पहुंची थी 10.08 फीसदी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के दावे को किया खारिज
i
पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार के दावे को किया खारिज
(फोटोः PTI)

advertisement

भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2006-07 में मनमोहन सरकार के समय 10.78 फीसदी की सालाना ग्रोथ रेट को छुआ था. यह LPG रिफॉर्म के बाद सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट थी. 1991 में नरसिम्हा राव सरकार के समय LPG रिफॉर्म (लिबरेलाइजेश, प्राइवेटाइजेशन, ग्लोबलाइजेशन) हुए थे.

आंकड़ों का लेखा-जोखा बैक सीरीज डेटा के जरिए ‘’रियल सेक्टर स्टेटिस्टिक कमेटी’’ ने दिया है. कमेटी को नेशनल स्टेटिस्टिकल कमीशन ने बनाया है. कमेटी की रिपोर्ट को मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिस्टिक एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन (MOSPI) की वेबसाइट पर डाला गया है.
फोटो: क्विंट हिंदी

रिपोर्ट में 2004-05 और 2011-12 को बेस ईयर मानकर दो अलग-अलग जीडीपी ग्रोथ रेट का आंकड़ा बताया गया है. बता दें रियल जीडीपी निकालने के लिए फिलहाल 2011-12 आधार वर्ष (बेस ईयर) है. इससे पहले 2004-05 बेस ईयर था.

2004-05 को बेस ईयर माना जाए तो उस समय जीडीपी ग्रोथ रेट 9.57 फीसदी थी. वहीं 2011-12 को बेस ईयर मानने पर ये आंकड़ा 10.08 फीसदी आया है. कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट करते हुए कहा,

<b>जीडीपी बैकसीरीज डेटा आखिरकार आ गया है. इससे साबित होता है कि यूपीए के दोनों टर्म में (10 सालों का औसत 8.1 फीसदी सालाना) मोदी सरकार से ज्यादा ग्रोथ रेट (औसतन 7.3 फीसदी सालाना) रही है. मॉडर्न इंडियन हिस्ट्री में दो अंको तक ग्रोथ रेट पहुंचाने का एकमात्र रिकॉर्ड यूपीए के पास है.</b>

नेशनल स्टेटिस्टिक कमीशन ने डाटा कलेक्शन प्रोसेस को मजबूत और तेज करने के लिए कमेटी का गठन किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Aug 2018,08:18 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT