advertisement
भारत ने जमात-उद-दावा (JuD) चीफ हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के लाहौर स्थित आवास के पास हुए बम विस्फोट के पीछे उसका हाथ होने के पाकिस्तान के दावे को सिरे से खारिज किया है.
भारत ने इसे पड़ोसी देश का ‘आधारहीन दुष्प्रचार’ बताया है और इस्लामाबाद को उसकी धरती से फैलने वाले आतंकवाद के खिलाफ ‘विश्वसनीय और पुष्टि करने योग्य’ कार्रवाई करने की नसीहत दी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विदेश मंत्रालय की तरफ से यह बात कही गई है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा, ‘‘पाकिस्तान के लिए भारत के खिलाफ आधारहीन दुष्प्रचार में शामिल होना कोई नई बात नहीं है.’’
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने घर को दुरुस्त करने का प्रयास करना चाहिए और उसकी धरती से उपजने वाले आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय और पुष्टि करने योग्य कदम उठाना चाहिए, जहां ऐसे तत्वों को पनाह मिलती है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के उस बयान के बारे में भी पूछा गया था जिसमें उन्होंने भारत पर अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के खिलाफ ‘हाइब्रिड’ युद्ध में शामिल होने और आतंकवाद का समर्थन करने का बुधवार को आरोप लगाया.
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसुफ ने रविवार को आरोप लगाया था कि लाहौर में हाफिज सईद के आवास के पास विस्फोट के पीछे भारत का हाथ है.
लाहौर के जौहर इलाके में 23 जून को बोर्ड ऑफ रेवन्यू हाउसिंग सोसाइटी में सईद के आवास के बाहर कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 24 अन्य घायल हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)