Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीता, टीम इंडिया में शिवम को मौका

IND vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीता, टीम इंडिया में शिवम को मौका

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका दिया गया है
i
मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका दिया गया है
(फोटोः BCCI)

advertisement

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हो रहे पहले टी20 मैच में बांग्लादेश के कप्तान मेहमुदुल्लाह ने टॉस जीत लिया है. मेहमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. दिल्ली में प्रदूषित हवा को देखते हुए आखिरी वक्त तक मैच के शुरू होने को लेकर आशंकाएं जताई जा रही थी.

भारतीय टीम ने इस मैच में तूफानी बल्लेबाज शिवम दुबे को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका दिया है. बांग्लादेश के लिए भी मोहम्मद नईम अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने उतर रहे हैं.

इस मैच के साथ ही रोहित शर्मा भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित अपना 99वां मैच खेल रहे हैं और वो महेंद्र सिंह धोनी (98) से आगे निकल गए हैं.

भारत और बांग्लादेश की टीमः

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, खलील अहमद और शिवम दुबे.

बांग्लादेशः महमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान और शफीउल इस्लाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Nov 2019,06:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT