Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Shivam Mavi को पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर,पड़ोसी की सलाह ने बनाया हीरो-तस्वीरें

Shivam Mavi को पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर,पड़ोसी की सलाह ने बनाया हीरो-तस्वीरें

Shivam Mavi ने मेरठ से आकर नोएडा की गलियों में क्रिकेट खेला, पड़ोसियों ने प्रतिभा पहचानी और उनके पिता को बताया

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>शिवम मावी</p></div>
i

शिवम मावी

(फोटोःट्विटर/बीसीआई)

advertisement

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इस मैच में भारत ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को दो रन से हराकर जीत दर्ज की. वहीं इस मैच में मेरठ के शिवम मावी ( Shivam Mavi) डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम की. मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाए. श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशंका को शिवम ने 1 रन पर आउट कर दिया. फिर किक्रेटर धनंजय डिस्लवा को भी 8 रन पर आउट कर दिया. हसारंगा और महीश भी शिवम मावी का शिकार बने. 

श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए पहले ही T-20 मैच में भारत ने दो रन से जीत दर्ज की. इस मैच में मेरठ के शिवम मावी ने   चार विकेट लेकर खास उपलब्धि हासिल की और डेब्यू मैच में चार विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने.

(फोटोःट्विटर/बीसीआई)

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निशंका को शिवम ने 1 रन पर आउट कर दिया.

(फोटोःट्विटर/बीसीआई)

दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रीलंकाई किक्रेटर धनंजय डिस्लवा को भी शिवम ने 8 रन पर आउट कर दिया. हसारंगा और महीश भी शिवम मावी का शिकार हुए. शिवम मावी ने इस मैच में 22 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए.

(फोटोः पीटीआई)

डेब्यू मैच में हीरो बनने वाले शिवम मावी को इस मौके के लिए 6 साल का इंतजार करना पड़ा है. 24 साल के शिवम मावी को 6 साल इंतजार करने के बाद टीम इंडिया में जगह मिली. हालांकि उन्होंने शानदार अंदाज में डेब्यू किया.

(फोटोः पीटीआई)

अंडर-19 वर्ल्डकप खेल चुके शिवम मावी का जन्म 26 नवंबर, 1998 को उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के सीना गांव में हुआ. इनका पूरा नाम शिवम पंकज मावी है. बाद में शिवम मावी अपने माता-पिता के साथ उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने लगे.

(फोटोः पीटीआई)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब शिवम की उम्र 12 साल थी तो उन्हें दिल्ली की अंडर-14 टीम के साथ खेलने का मौका मिला और वो दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने कश्मीर गए. इस दौरान शिवम ने एक मैच में 4 विकेट झटके थे और तीन मैच में 11 विकेट अपने नाम किए थे.

(फोटोः पीटीआई)

इसके बाद शिवम को यूपी अंडर-16 टीम में खेलने का मौका मिला. इनकी गेंदबाजी को देखते हुए साल 2017 में इन्हें अंडर-19 भारतीय टीम में शामिल किया गया. साल 2018 में शिवम मावी ने IPL और फर्स्ट क्लास मैचों से डेब्यू किया और फिर उन्हें साल 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी जगह मिली.

(फोटोः पीटीआई)

शिवम मावी ने अंडर-19 विश्वकप में शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट हासिल किए थे. साल 2018 के आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने शिवम मावी को 3 करोड़ रूपए में खरीदा था और तब से शिवम आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेले, लेकिन इस बार शिवम को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में खरीदा है.

(फोटोः पीटीआई)

इंजरी के चलते आईपीएल 2019 में शिवम को खेलने का मौका नहीं मिला था. हालांकि इंजरी के ठीक होने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी की थी.

(फोटोःट्विटर/बीसीआई)

शुवम मावी के  पिता पंकज मावी उन्हें  डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन वो क्रिकेटर बने. कहा जाता है कि नोएडा की गलियों में क्रिकेट खेलते हुए पड़ोसियों ने उनकी प्रतिभा को पहचाना था और लोगों के कहने पर ही 10 वर्ष की उम्र में शिवम का दाखिला कार्ल हूपर एकेडमी में कराया गया था.

(फोटोःट्विटर/बीसीआई)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT