advertisement
कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने के फैसले के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से बदले की कार्रवाइयों के तहत उठाए जा रहे कदमों पर भारत ने चेतावनी जारी की है. भारत ने कहा है कि आर्टिकल 370 को हटाना भारत का आंतरिक मामला है. पाकिस्तान इसका अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश न करे. भारत ने समझौता और थार एक्सप्रेस को बंद करने के पाकिस्तान के फैसले को इकतरफा करार दिया है. भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने इस बार में फैसला करने से पहले भारत से कोई बातचीत नहीं की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भारत के विमानों के लिए पाकिस्तान की ओर से अपने एयर स्पेस बंद करने से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया. विदेश मंत्रालय की एक प्रेस कांफ्रेंस में रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए अपना एयर स्पेस बंद नहीं किया है. भारत के विमानों के लिए सिर्फ रास्ते बदले गए हैं. एयरस्पेस खुला है.
रवीश कुमार से जब पाकिस्तान में इंडियन हाई कमिश्नर अजय बिसारिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में नहीं है. पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग को जाने के लिए कहा है. लेकिन हमने पाकिस्तान से अपने फैसले पर पुनर्विचार के लिए कहा है. हालांकि भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया के लौटने के वक्त के बारे में बाद में विचार किया जाएगा.
पाकिस्तान ने दो दिन पहले समझौता एक्सप्रेस को बंद करने का आदेश जारी किया था. उसका कहना है कि यह ट्रेन अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई. इस ट्रेन से भारत और पाकिस्तान के लोग एक दूसरे के यहां आते-जाते हैं. भारत ने इसे इकतरफा कार्रवाई करार दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)