advertisement
उत्तर भारत के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बादल लगातार बरस रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने मोटी सफेद चादर बिछा दी है.
IMD ने कहा कि 14 जनवरी तक विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी.
IMD ने 11-13 जनवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना का भी अनुमान लगाया है और, 12 और 13 जनवरी को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 16 जनवरी तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है. स्थानीय IMD कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "मौसम में और सुधार होने की संभावना है. साथ ही 16 जनवरी तक शुष्क मौसम की उम्मीद कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बीते 24 घंटों के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहे और अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई."
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.2, पहलगाम में शून्य से 2.6 और गुलमर्ग में शून्य से 10.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख के द्रास शहर में न्यूनतम शून्य से 8.8, लेह में शून्य से 7.3 और कारगिल में शून्य से 7.0 नीचे दर्ज किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)