Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, मध्य भारत में 14 जनवरी तक जारी रहेगी बारिश

पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, मध्य भारत में 14 जनवरी तक जारी रहेगी बारिश

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 16 जनवरी तक शुष्क रहेगा मौसम

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला में ट्यूशन से लौटते छात्र, 10 जनवरी 2022</p></div>
i

जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला में ट्यूशन से लौटते छात्र, 10 जनवरी 2022

(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर भारत के कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बादल लगातार बरस रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने मोटी सफेद चादर बिछा दी है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 जनवरी तक पूर्व और आसपास के मध्य भारत में तेज बारिश, गरज के साथ बारिश की चेतावनी दी है.

IMD ने कहा कि 14 जनवरी तक विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, अगले दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद इसमें कमी आएगी.

"11 और 13 जनवरी को ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है, 13 जनवरी को विदर्भ में बिजली - ओलों के साथ बारिश की आशंका है, 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ , झारखंड, बिहार और गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना है, और 12 जनवरी को सिक्किम और तेलंगाना में बारिश हो सकती है."
IMD
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

IMD ने 11-13 जनवरी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी की संभावना का भी अनुमान लगाया है और, 12 और 13 जनवरी को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

शिमला-कालका के बीच चलती टॉय ट्रेन, 10 जनवरी 2022

(फोटो: PTI)

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 16 जनवरी तक शुष्क रहेगा मौसम

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 16 जनवरी तक शुष्क मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है. स्थानीय IMD कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, "मौसम में और सुधार होने की संभावना है. साथ ही 16 जनवरी तक शुष्क मौसम की उम्मीद कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बीते 24 घंटों के दौरान आमतौर पर बादल छाए रहे और अलग-अलग स्थानों पर बारिश हुई."

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.2, पहलगाम में शून्य से 2.6 और गुलमर्ग में शून्य से 10.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. लद्दाख के द्रास शहर में न्यूनतम शून्य से 8.8, लेह में शून्य से 7.3 और कारगिल में शून्य से 7.0 नीचे दर्ज किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT