advertisement
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण देश के कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हो रही है. कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार, 10 जनवरी के बाद उत्तर भारत में कोहरे साथ ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के मौसम का मिजाज अचानक ही बदल गया. पिछले दो दिनों में लगातार बारिश हुई, जिसके बाद राजधानी में ठंड बढ़ गई.
बारिश होने की वजह से दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर है कि यहां के प्रदूषण में कमी देखने को मिली है और सोमवार से मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में आने वाले 2-3 दिनों के दौरान शीतलहर चलने की संभावना है.
रविवार, 9 जनवरी को दिल्ली में बारिश के कारण सुबह मौसम ठंडा रहा और शाम आते-आते शीतलहर चलने पर ठंड बढ़ने लगी. दिनभर का न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 20 जनवरी के बीच दिल्ली का मैक्सिमम टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेम्प्रेचर 6-7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ.आरके जेनामणि ने कहा कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, पंजाब और उत्तराखंड में बारिश होने की वजह से ठंड काफी बढ़ गई है. सोमवार से दिल्ली में बारिश रुकने और तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
बिहार में तेज हवाओं और रुक-रुक कर हो रही बारिश से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के कई इलाकों में सोमवार, 10 जनवरी की सुबह कोहरा छाया रहेगा और आने वाले दिनों में तेज बारिश होने की भी उम्मीद है.
झारखंड में रविवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके तहत खुली जगहों और पेड़ों के नीचे न रहने की सलाह दी गई है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा दक्षिण से उत्तर पूर्व की ओर हवा चलने से झारखंड और इसके आस-पास के राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई, लेकिन अलवर में पिछले दो दिनों के दौरान अब तक की सबसे अधिक 37 मिमी वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक टोंक जिले के वनस्थली और जयपुर में न्यूनतम 2.5 मिमी और 1.8 मिमी वर्षा हुई है. IMD के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा और रात के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश में आने वाले दो दिनों के दौरान बारिश हो सकती है. बारिश के बाद राज्य में ठंड बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों रविवार, 9 जनवरी तेज बारिश हुई, लेकिन न्यूनतम तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं दर्ज की गई. अमृतसर और लुधियाना में मिनिमम टेम्प्रेचर 10.2 डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 10.8 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 11.8 डिग्री सेल्सियस और रोहतक में 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
स्काईमेट वेदर के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में फिर से शीतलहर आने की संभावना है, लेकिन दूसरी ओर हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ घंटों में शीतलहर की स्थिति देखी जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)